शिव का नाम लो हर संकट में नमो शिवाय

शिव का नाम लो हर संकट में ओम  नमो शिवाय

 
शिव का नाम लो Shiv Ka Naam Lo Shiv Bhajan Lyrics

शिव का नाम लो
शिव का नाम लो
हर संकट में ओम  नमो शिवाय 
बस यह नाम जपो
जय शम्बू कहो
जब कोई मुश्किल आन पड़े 
तो भोले नाथ रटो

शिव ही पालन हारा है
जग का वो रखवाला है
हर हर गंगे, बम बम भोले

शिव के चरणों में है चारो धाम
देवों में भी शिव जी हैं प्रधान

सब का बस वोही एक स्वामी
दान जिसका है धरम, ऐसा दानी है
जग का है वो पिता, इतना जान लो

जय शिव शंकर
भवानी शंकर
जय नटराजन
जय शिव शंकर
भवानी शंकर
जय नटराजन

शिव की महिमा सब से है महान
प्रेम दया का दूजा हिया यह नाम

विष अमृत मान कर पी लिया जिसने
हर प्राणी का कल्याण किया जिसने
द्वारे पे शिव खड़े तुम पहचान लो


 
Shiv Ka Naam Lo

Next Post Previous Post