झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो

झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो झुंझुनू की मिटटी

 
झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो ( झुंझुनू की मिटटी ) लिरिक्स Jhunjhunu Ki Mitti Nasib Ho Na Ho Lyrics

आखिरी समय में हम करीब हो न हो
झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो
आखिरी समय में हम करीब हो न हो
झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो

जब तक मावड़ी ये सास रहेगी
थोड़ी सी मिटी मेरे पास रहेगी
क्या पता झुंझुनू नजदीक हो न हो
झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो

अरथी पे मेरी नहीं फूल चाहिये
दादी तेरे चरणों की धूल चाहिये
नाम मेरा भटको में सरिक हो न हो
झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो

लाखो लाखो भगतो के पाँव पड़े है
झुंझनू की मिटी के भाग बड़े है
क्या पता ये वक़्त मेरा ठीक हो न हो
झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो

झुंझनू की मिटटी बड़ी है महान
बनवारी कण कण गूंजे तेरा नाम
अगले जनम में ये गरीब हो न हो
झुंझनू की मिटटी नसीब हो न हो 
 

झुंझुनू की मिट्टी क्यों महान है ??? एक भगत की अरदास || Jhunjhnu Ki Mitti Mahan || Shyam Agarwal


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post