देवा रे गणपति देवा रे गौरी माँ के लाल पधारे

देवा रे गणपति देवा रे गौरी माँ के लाल पधारे

 

देवा रे गणपति देवा रे (गौरी माँ के लाल पधारे) Deva Re Ganpati Deva Re Lyrics

गौरी माँ के लाल पधारे
देवों के एक देव हमारे
गौरी माँ के लाल पधारे
देवों के एक देव हमारे

रिद्धि सिद्धि सुख के दाता
रिद्धि सिद्धि सुख के दाता
आज चले खुद संग हमारे
मैंने आस लगाई

मैंने किरपा पायी
तेरी एक दया से
मैंने तो मंजिल पाई
वेद ग्रंथों में तेरा आदर
कृपा दया के तुम हो सागर
पाप बढ़ा जब जब धरती पर
सत्य किया तुमने ही उजागर
मेरे देव गजानन
मेरे विघ्न विनाशक
मेरे मंगल मूर्ति
मेरे शुभ गुण कानन
लाल बाग़ के तुम हो राजा
मस्तक के ऊपर तेज विराजा
दुखजन निर्बल के रखवाले
तोड़ दिए अज्ञान के ताले
गौरी माँ के लाल पधारे
देवों के एक देव हमारे
गौरी माँ के लाल पधारे 

 


गणेश चतुर्थी स्पेशल गणेश भजन | देवा रे गणपति देवा रे | Ganesh Bhajan by Subeg Singh

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post