मनमोहन मुरली वाले तुमको आना चाहिए

मनमोहन मुरली वाले तुमको आना चाहिए

 
मनमोहन मुरली वाले तुमको आना चाहिए Manmohan Murali Wale Lyrics

"कौन कहता है प्रभु का दीदार नहीं होता
इंसान खुद ही तलबगार नहीं होता "
मनमोहन मुरली वाले तुमको आना चाहिए
भक्तो को न और सताना चाहिए
न सताना चाहिए न सताना चाहिए
भक्तो को ना और सताना चाहिए

हम कब से खड़े है पुकार रहे
के चाहे मन में तेरा ही प्यार रहे
सिवा तेरे दिल में ना आये कोई
तू आये तो जागे किस्मत सोइ
सदियों से सोइ किस्मत को जगाना चाहिए
भक्तो को ना और सताना चाहिए

बहुत हो चुका अब न लो इम्तहान
सुनो मेरी विनती तुम आकर यहाँ
ना काबिल तेरे दर पे आने का मैं
दीवाना तेरे दर्श पाने का मैं
भक्तो के गुनाहो को भुलाना चाहिए
भक्तो को ना और सताना चाहिए

तेरा रूप प्यारा हमे भागया,
मेरे नैनो को ऐसा नजर आ गया
नजर बंद करके नजर में तुम्हे
बचाएंगे जग की नजर से तुम्हे
इन नैनो में ही तुम को बस जाना चाहिए
भक्तो को ना और सताना चाहिए
 

जन्माष्टमी स्पेशल , मुरली वाले आ जाओ , Murli Wale Aa Jao | Pandit Surendra Tiwari | Sonotek Bhakti

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post