मुरली वाले तेरा, कमली वाले तेरा,
जबसे नजर से नजर मिल गई है,
उजड़े चमन की कली खिल गई है,
नजरों का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया
प्राणों के प्यारे कहा घुस गये हो
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Prem Mehara Bhajan Lyrics Hindi
नैनों के तारे कहां छुप गये हो
मेरा दिल में ठिकाना हो गया,
मुरली वाले तेरा,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया
तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल
तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल
तू तो सबका सहारा हो गया
मुरली वाले तेरा
मेरा दिल तो दीवाना हो गया
दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया
अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया
तू तो सब का निशाना हो गया मुरली वाले तेरा
मेरा दिल तो दीवाना हो गया
Mera Dil To Deewana Ho Gaya || Beautiful Shri Krishna Bhajan By Prem Mehra #Ambey Bhakti