ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने भजन

ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने भजन

 
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने Mera Shyam Aa Jata Mere Samne Lyrics

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी च्चाया बाकी दुनिया धूप है,
जब जब भी इसे पुकारू मे, जब जब भी इसे पुकारू मे,
तस्वीर को इसकी निहारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
जब जब भी इसे पुकारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

खुस हो जाए अगर सावरिया किस्मत को चमका देता,
खुस हो जाए अगर सावरिया किस्मत को चमका देता,
हांत पाकर ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता,
हांत पाकर ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता,
यह बातें सोच विचारू मे, यह बातें सोच विचारू मे,
यह बातें सोच विचारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
यह बातें सोच विचारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ है ठंडी छ्चया बाकी दुनिया धूप है,
जब जब भी जग से हारू मे, जब जब भी जाग से हारू मे,
जब जब भी जग से हारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
जब जब भी जग से हारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

गिरने से पहले से ही आकर बाबा मुझको संभाल लेगा,
पूरा है विस्वास है राज को तूफ़ानो से निकलेगा,
यह तन मॅन तुझपे वारू मे, यह तन मॅन तुझपे वारू मे
यह तन मॅन तुझपे वारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी च्चाया बाकी दुनिया धूप है,
तेरा साथ ठंडी च्चाया बाकी दुनिया धूप है,
जब जब भी इसे पुकारू मे, जब जब भी इसे पुकारू मे,
तस्वीर को इसकी निहारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
जब जब भी इसे पुकारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मे,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने


बहुत दर्द भरा भजन, रुला देगा आपको यह भजन | मेरा श्याम आ जाता सामने | Mayank Agarwal

Singer: Mayank Agarwal
Music Arranger: Dipankar Saha
Music Company: Shree Cassettes Industries (SCIBHAJAN)
Rhythm: Probir Chatterjee & Ghanshyam
Flute: Soumyajyoti
Mandolin: Bacchu Da
Guitar: Maam
Video: Shyam Creations
And all other artists.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post