मेरे साई की अदभुत है माया

मेरे साई की अदभुत है माया

 
मेरे साई की अदभुत है माया हिंदी Mere Sayi Ki Adbhud Hai Maya Lyrics

सच्चिदान्द सतगुरु साईनाथ महाराज
राजाधिराज भगतों के सरताज
मेरी साईं की अद्भुत है माया
देखो पानी से दीप जलाया
मेरे साईं की अद्भुत है माया
देखो पानी से दीप जलाया
ओम श्री साँईं नमो नमः
जय श्री साईं नमो नमः
शिरडी साईं नमो नमह
सतगुरू साई नमो नमह
एक फकीरा था शिरडी में आया
नीम के नीचे डेरा लगाया
कभी राम कभी श्याम बुलाया
देखो पानी से दीप जलाया
मेरे साई की है अदभुत है माया
मेरे सतगुरु की है अदभुत है माया
देखो पानी से दीप जलाया
कोई इनका अवतार बुलाये
इनका भेद कोई जान ना पाए
कोई जाने ना साई की माया
देखो पानी से दीप जलाया
मेरे साईं की अद्भुत है माया
देखो पानी से दीप जलाया
काटा सांप का वापस जिलाये
सबका मालिक है एक बताये
भगति का है मार्ग दिखाया
देखो पानी से दीप जलाया
मेरे साई की है अदभुत है माया
मेरे सतगुरु की है अदभुत है माया
मेरे साई की शिरडी है प्यारी
जिसने जो माँगा शिरडी में पाया
देखो पानी से दीप जलाया
मेरे साई की है अदभुत है माया
मेरे सतगुरु की है अदभुत है माया



गुरुवार सुबह शिरडी साईनाथ का बहुत प्यारा भजन ||मेरी साई की अद्भुत माया||Mere Sai Ki Adbhut Hai Maya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post