सच्चिदान्द सतगुरु साईनाथ महाराज राजाधिराज भगतों के सरताज मेरी साईं की अद्भुत है माया देखो पानी से दीप जलाया मेरे साईं की अद्भुत है माया देखो पानी से दीप जलाया
ओम श्री साँईं नमो नमः जय श्री साईं नमो नमः शिरडी साईं नमो नमह सतगुरू साई नमो नमह एक फकीरा था शिरडी में आया नीम के नीचे डेरा लगाया कभी राम कभी श्याम बुलाया देखो पानी से दीप जलाया मेरे साई की है अदभुत है माया
Sai Baba Bhajan Lyrics in Hindi
मेरे सतगुरु की है अदभुत है माया देखो पानी से दीप जलाया कोई इनका अवतार बुलाये इनका भेद कोई जान ना पाए कोई जाने ना साई की माया देखो पानी से दीप जलाया मेरे साईं की अद्भुत है माया देखो पानी से दीप जलाया काटा सांप का वापस जिलाये
सबका मालिक है एक बताये भगति का है मार्ग दिखाया देखो पानी से दीप जलाया मेरे साई की है अदभुत है माया मेरे सतगुरु की है अदभुत है माया मेरे साई की शिरडी है प्यारी जिसने जो माँगा शिरडी में पाया देखो पानी से दीप जलाया मेरे साई की है अदभुत है माया मेरे सतगुरु की है अदभुत है माया
गुरुवार सुबह शिरडी साईनाथ का बहुत प्यारा भजन ||मेरी साई की अद्भुत माया||Mere Sai Ki Adbhut Hai Maya