नैनन में श्याम समायो रोग लगाया कान्हा ने लिरिक्स

नैनन में श्याम समायो रोग लगाया कान्हा ने Nainan Me Shyam Samayo Rog Lagaya

 
नैनन में श्याम समायो रोग लगाया कान्हा ने लिरिक्स Nainan Me Shyam Samayo Rog Lagaya Lyrics

नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,

जबसे देखि तेरी सूरत, दुनिया नजर ना आवे,
अधरंग में मेरे श्याम श्याम है, तू ही प्यास बुझावे,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,

तेरी अँखियाँ देख मरी मैं, तू कान्हा चित चोर,
तुम को जबसे देखा मैंने, ढूँढू मैं चहुँ और,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,

कान्हा ऐसी रहमत करदो, जीवन में प्रकाश हो,
शैलेन्द्रर तुम से बतलाये, पूरी मेरी आस हो,
मेरे जीवन संग प्रकाश, चमक चंदा और तारो में,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगाया कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,



नैनन में श्याम समायो | Anjali Dwivedi | Shree Radha Krishna Bhajan | Krishna Song | Sonotek

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें