नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
जबसे देखि तेरी सूरत, दुनिया नजर ना आवे,
अधरंग में मेरे श्याम श्याम है, तू ही प्यास बुझावे,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
तेरी अँखियाँ देख मरी मैं, तू कान्हा चित चोर,
तुम को जबसे देखा मैंने, ढूँढू मैं चहुँ और,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
कान्हा ऐसी रहमत करदो, जीवन में प्रकाश हो,
शैलेन्द्रर तुम से बतलाये, पूरी मेरी आस हो,
मेरे जीवन संग प्रकाश, चमक चंदा और तारो में,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगाया कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
जबसे देखि तेरी सूरत, दुनिया नजर ना आवे,
अधरंग में मेरे श्याम श्याम है, तू ही प्यास बुझावे,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
तेरी अँखियाँ देख मरी मैं, तू कान्हा चित चोर,
तुम को जबसे देखा मैंने, ढूँढू मैं चहुँ और,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
कान्हा ऐसी रहमत करदो, जीवन में प्रकाश हो,
शैलेन्द्रर तुम से बतलाये, पूरी मेरी आस हो,
मेरे जीवन संग प्रकाश, चमक चंदा और तारो में,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगाया कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो | Anjali Dwivedi | Shree Radha Krishna Bhajan | Krishna Song | Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ओ कान्हाँ अब तो मुरली की लिरिक्स O Kanha Aub To Murali Ki Madhur Lyrics
- नटखट चोर मेरा हार ले गया लिरिक्स Natkhat Chor Mera Haar Le Gaya Lyrics
- तूने मेरा नसीबा बनाया लिरिक्स Tune Mera Nasiba Banaaya Lyrics
- कतो अदौरे अदौरे कतो सोहगे सोहगे लिरिक्स Koto Adore Adore Lyrics
- कोई पकड़ के मेरा हाथ लिरिक्स Koi Pakad Ke Mera Haath Lyrics
- मेरा श्याम बृज में आया लिरिक्स Mera Shyam Brij Me Aaya Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |