ओ कावरिया गंगा जल तू
गंगा जल से कावर भरके
भोले पर तू चढ़ा दे
मिलेंगे तुझको शुभ फल शिव
गंगा का मिलन करा दे
ओ कावरिया गंगा जल तू
जब शंकर पे चढ़ाएगा
भोले बाबा प्रशन्न होके
होंगे प्रकट वर मिलेगा
अमर तू तो हो जायेगा
ओ कावरिया गंगा जल तू
तेरी तपस्या व्यर्थ ना जायेगी
लगन से तू शिव धाम चल
शिव की साधना भलीभूत है
बना के मन को तू चंचल
लाखो तर गए इनकी कृपा से
तू भी लक्ष्य में होगा सफल
हर हर महादेव तू बोलके
बाबा के द्वारे आएगा
भोले बाबा प्रशन्न होके
होंगे प्रकट वर मिलेगा
अमर तू तो हो जायेगा
ओ कावरिया गंगा जल तू
पांवो में छाले पड़ गए तेरे
चलता चल हिम्मत मत हार
है ये परीक्षा तेरी कावरिया
पर जाएगी ना ये बेकार
जब होगी भोले की महिमा
तो पल में तेरा होगा उद्धार
जो त्रिपुरारी से मांगेगा
तुझको मिल जायेगा
भोले बाबा प्रशन्न होके
होंगे प्रकट वर मिलेगा
अमर तू तो हो जायेगा
ओ कावरिया गंगा जल तू
गंगा जल से कावर भरके
भोले पर तू चढ़ा दे
मिलेंगे तुझको शुभ फल शिव
गंगा का मिलन करा दे
ओ कावरिया गंगा जल तू
जब शंकर पे चढ़ाएगा
भोले बाबा प्रशन्न होके
होंगे प्रकट वर मिलेगा
ओ काँवरिया O Kanwariya I TRIPTI SHAKYA I New Kanwar Bhajan I Full HD Video Song
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi