जबसे लगन श्याम से लागी मजा जीने

जबसे लगन श्याम से लागी मजा जीने का आया है


जब से लगन श्याम से लागी, मजा जीने का आया है,
ये नशा न उतरे मुझ पर, ऐसा जादू छाया है।
जब से लगन श्याम से लागी...

श्याम नाम की मस्ती ऐसी, पल-पल बढ़ती जाए,
जितनी पी लूं, उतनी ही आँखों में चढ़ती जाए,
श्याम धनि ने मुझ पर, ऐसा प्यार लुटाया है।
जब से लगन श्याम से लागी...

अरे, ऐसा नशा चढ़ा है, मुझे बाकी नशे हैं फीके,
ये दुनिया वाले पीते हैं, पीने के गलत तरीके,
श्याम नाम का प्याला पी ले,
श्याम नाम का प्याला तो मेरे मन को भाया है।
जब से लगन श्याम से लागी...

खुशहाल तन के सोता हूँ, जब श्याम मेरा है सगा,
श्याम के पीछे चलता हूँ, ये चलता आगे-आगे,
हर मुश्किल में इसने मेरा साथ निभाया है।
जब से लगन श्याम से लागी...


जब से प्रीत शाम संग || स्पेशल कृष्णा भजन || भक्ति भजन || कुमारी गुंजन #Skylark Infotainment

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album : Ik Tum Hi HO Mere Sanware
Singer - Kumari Gunjan
Song : जब से प्रीत शाम संग
Lyrics :- Shri Pappu Bedhadak Ji
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post