एक लोटा जल शिव को चढ़ा शिव
जो सुख मिलता काशी जाके
जो फल मिलता गंगा नहाके
वो घर बैठे पाओगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
सारे जग को तारने वाले
शिव शंकर अविनाशी
भक्तों की हर पीड़ा हरते
शम्भू घट घट वासी
भव सागर पार करेंगे
सबका ये उद्धार करेंगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
देवो के भी देव कहलाते
सबके ही भण्डार भरे
जो भी आये शरण में
पल में बेडा पार करें
खुशियों से झोली भर देंगे
तुझको मुंह माँगा वर देंगे
दुखो से मुक्ति पाओगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
गंगा जल और बेल पत्र से ही
शिव खुश हो जाते
अपने भक्तो पर गंगाधर
सदा किरपा बरसाते
तर जाएँगी सात पीढ़ियां
चढ़ लोगे मुक्ति की सीढियाँ
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
जो फल मिलता गंगा नहाके
वो घर बैठे पाओगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
सारे जग को तारने वाले
शिव शंकर अविनाशी
भक्तों की हर पीड़ा हरते
शम्भू घट घट वासी
भव सागर पार करेंगे
सबका ये उद्धार करेंगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
देवो के भी देव कहलाते
सबके ही भण्डार भरे
जो भी आये शरण में
पल में बेडा पार करें
खुशियों से झोली भर देंगे
तुझको मुंह माँगा वर देंगे
दुखो से मुक्ति पाओगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
गंगा जल और बेल पत्र से ही
शिव खुश हो जाते
अपने भक्तो पर गंगाधर
सदा किरपा बरसाते
तर जाएँगी सात पीढ़ियां
चढ़ लोगे मुक्ति की सीढियाँ
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
इक लोटा जल Ik Lota Jal (Om Namah Shivay) I KUMAR VISHU I New Shiv Bhajan I Full HD Video Song
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
