एक लोटा जल शिव को चढ़ा शिव

एक लोटा जल शिव को चढ़ा शिव

 
एक लोटा जल शिव को चढ़ा शिव Ik Lota Jal Shiv Ko Chadha Lyrics

जो सुख मिलता काशी जाके
जो फल मिलता गंगा नहाके
वो घर बैठे पाओगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
सारे जग को तारने वाले
शिव शंकर अविनाशी
भक्तों की हर पीड़ा हरते
शम्भू घट घट वासी
भव सागर पार करेंगे
सबका ये उद्धार करेंगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
देवो के भी देव कहलाते
सबके ही भण्डार भरे
जो भी आये शरण में
पल में बेडा पार करें
खुशियों से झोली भर देंगे
तुझको मुंह माँगा वर देंगे
दुखो से मुक्ति पाओगे
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय
गंगा जल और बेल पत्र से ही
शिव खुश हो जाते
अपने भक्तो पर गंगाधर
सदा किरपा बरसाते
तर जाएँगी सात पीढ़ियां
चढ़ लोगे मुक्ति की सीढियाँ
एक लोटा जल शिव को चढ़ा
जो शिव का ध्यान लगाओगे
ॐ नमः शिवाय



इक लोटा जल Ik Lota Jal (Om Namah Shivay) I KUMAR VISHU I New Shiv Bhajan I Full HD Video Song

Next Post Previous Post