ओम नमः शिवाय, शिवाय ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय, शिवाय ओम नमः शिवाय

 
ओम नमः शिवाय, शिवाय ओम नमः शिवाय Om Namah Shivay Shivay Om Namah Shivay Lyrics

ओम नमः शिवाय, शिवाय
ओम नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः शिवाय

तीन शब्द में श्रष्टि सारी
सृष्टि सारी समायी
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

पर्वत पर्वत क्यों चढ़े नदी पार क्यों जाये
पर्वत पर्वत क्यों चढ़े नदी पार क्यों जाये
जो मिलना है यही है
जिन खोजे वही पाय
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

हर सपना एक सांप है मनन से लिपट जाये
हर सपना एक सांप है मनन से लिपट जाये
विष अमृत कभू न बने
कहे जातां लगाये
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

सुख की डफ़ली रोये है
दुःख की बंसी गए
सुख की डफ़ली रोये है
दुःख की बंसी गए
भक्ति में इतनी शक्ति है
द्वार स्वयं खुल जाये
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
तीन शब्द में सृष्टि साडी
सृष्टि साडी समायी
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय



Om Namah Shivaya - ॐ नमः शिवाय

Next Post Previous Post