मैं जी जो रहा शिवा के सहारे

मैं जी जो रहा शिवा के सहारे

मैं जी जो रहा शिवा के सहारे,
मैं गिर जो पड़ूं शिवा ही बचाये।

मेरा प्यार परिवार सब हैं भोला मेरा,
मुझे रोने भी नहीं देता कभी भोला मेरा,
कोई अपना ही नहीं मिला मुझे दुनिया में,
मेरी दुनिया ही बना अब तो भोला मेरा।

दूर कहां जाऊं अपने शिवाय से मैं,
उन्हीं में खो जाऊं उन्हीं का नाम लूं मैं,
ब्रह्माण्ड के जो मालिक हैं वो हैं आराध्य मेरे,
मेरे आराध्य के होते हुए मुझे क्या दुख है।

भाए मुझसे साधुता और मौन से हैं प्रेम,
बैठा आंखे मूंदे कहीं लेकिन रहा सबको देख,
सब कुछ मैंने दे दिया है शिवा के मेरे,
बचा मिट्टी का शरीर इसके अंदर कुछ ना शेष।

माला लिए घूमुं मैं साधु एक बन चूका हूं,
मिल जा भोले दुनिया की ठोकर से थक चूका हूं,
हाथ रख दे इस सिर पे मिल जाना मोक्ष मुझको,
शीश मेरा तेरे ही चरणों में रख चुका हूं।

हो रहा शून्य हूं मैं कैलाश मुझे,
खींचता है अपनी ही ओर को,
श्मशानों से रिश्ता बना,
ये नश्वर संसार छोड़ा माया के मोह को।

शमशान के राजा पे दिल ये हार बैठा हूं,
उसे बना अपना माता पिता प्यार बैठा हूं,
आजा भोले लेके मृत्यु का रूप अभी तू,
मैं तो झोला लिए कब से तैयार बैठा हूं।

ज्ञान के पीछे जो चलेगा,
मिलेगा शंभू उसको राह में,
जग में कोई ना तेरा है,
एक दिन छोड़ देंगे सारे साथ ये,
अंत में रहेगा शून्य तू भी,
तो नमः शिवाय को जाप ले,
स्वयं की खोज ही शिव की खोज है,
मन में अपने झांक ले।

मन में तू झांक ले,
दिखेंगे शम्भू तुझे तेरे पास में,
बैठा मैं भी ध्यान में,
कुछ भी नहीं है पर सब कुछ हैं ध्यान में।

विलीन हर एक क्षण हो चुका है,
जीवन ये संपन्न हो चुका है,
जलती हैं मुझे कुछ चितायें,
मन ये मरघट हो चूका हैं।

मैं जी जो रहा शिवा के सहारे,
मैं गिर जो पड़ूं शिवा ही बचाये।

मेरा प्यार परिवार सब हैं भोला मेरा,
मुझे रोने भी नहीं देता कभी भोला मेरा,
कोई अपना ही नहीं मिला मुझे दुनिया में,
मेरी दुनिया ही बना अब तो भोला मेरा,
मेरा भोला मेरा भोला मेरा भोला।

हमारा जीवन शिव के सहारे चलता है और हर संकट में वे ही हमारी रक्षा करते हैं। हमारे लिए शिव ही हमारा परिवार, प्रेम और पूरा संसार हैं। शिव हमें कभी अकेला महसूस नहीं होने देते हैं। हम शिव में ही खो जाना चाहते हैं क्योंकि वे ही ब्रह्मांड के स्वामी और हमारे आराध्य हैं। साधुता और मौन को पसंद करने वाले शिव ध्यान में रहते हुए भी सबको देखते हैं। हम स्वयं को पूरी तरह शिव को समर्पित कर चुके हैं।अब हमारे अंदर कुछ भी शेष नहीं, केवल शिव ही हैं। जय शिव शंकर।


Mera Bhola - Vayuu | Mahadev song | महाशिवरात्रि 2025 | Hindi Rap

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song :- Mera Bhola (Melodic Rap)
Prod/Mix/Master :- Vayuu
Poster/Video :- अज्ञात
Instagram -   / vayuumusic  

शिव के सहारे जीने वाला भक्त हर कदम पर उनके भरोसे चलता है। जैसे कोई पथिक तूफान में भी एकमात्र दीपक की लौ थामे रखता है, वैसे ही भक्त का मन भोले की शरण में अटल है। दुनिया में कोई अपना न मिले, फिर भी शिव उसका परिवार, उसका प्रेम, उसकी सारी दुनिया बन जाते हैं। वह रोने को तैयार हो, पर भोला आँसुओं को थाम लेता है।

शिव से दूर जाने का प्रश्न ही नहीं, क्योंकि भक्त का मन उनके नाम में खोया है। ब्रह्मांड के मालिक को आराध्य मानकर वह हर दुख से मुक्त हो जाता है। साधुता और मौन में उसे सुख मिलता है, जैसे कोई तपस्वी ध्यान में समा जाए। शिव सब देखते हैं, फिर भी अनदेखे रहकर भक्त के हृदय में बसते हैं।

भक्त ने सब कुछ शिव को सौंप दिया, केवल मिट्टी का यह शरीर बचा है। वह माला जपता, साधु बनकर कैलाश की ओर खिंचता है। श्मशानों से उसका रिश्ता बन गया, माया का मोह छूट गया। शिव को वह माता-पिता, प्रेम—सब कुछ मानता है। मृत्यु का रूप ले आएँ भोले, तो भी वह तैयार है, क्योंकि उसका शीश उनके चरणों में है।

ज्ञान की खोज में निकला भक्त जानता है कि शिव स्वयं में ही छिपे हैं। मन में झाँकने से शंभू दिखते हैं, जैसे कोई दर्पण में अपना प्रतिबिंब पाए। ध्यान में सब कुछ है, फिर भी शून्य। जीवन अब चिताओं की तरह जल रहा है, मन मरघट बन चुका है। फिर भी, भक्त हर पल शिव के सहारे जीता है, क्योंकि भोला ही उसका आधार, उसका मोक्ष, उसका सब कुछ है।

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post