पलकें ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
हम तो हैं कान्हा के
जन्मों से दिवाने रे
मीठे मीठे भजन सुनायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
घर का कोना कोना
मैंने फूलों से सजाया
बंदनवार बंधाई
घी का दीप जलाया
प्रेमी जनों को बुलायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
गंगाजल की झारी
प्रभु के चरण पखारूँ
भोग लगाऊँ लाड़ लड़ाऊँ
आरती उतारूँ
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
अब तो लगन एक ही मोहन
प्रेम सुधा बरसादे
जनम जनम की मैली चादर
अपने रंग रंगा दे
जीवन को जीवन बनायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
नटवर नागर नंद का लाला,
मुरली मधुर बजावे
नंदू प्रेमी नाच नाचकर
गिरधर को रिझावे
नैनो से नैना मिलायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
हम तो हैं कान्हा के
जन्मों से दिवाने रे
मीठे मीठे भजन सुनायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
घर का कोना कोना
मैंने फूलों से सजाया
बंदनवार बंधाई
घी का दीप जलाया
प्रेमी जनों को बुलायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
गंगाजल की झारी
प्रभु के चरण पखारूँ
भोग लगाऊँ लाड़ लड़ाऊँ
आरती उतारूँ
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
अब तो लगन एक ही मोहन
प्रेम सुधा बरसादे
जनम जनम की मैली चादर
अपने रंग रंगा दे
जीवन को जीवन बनायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
नटवर नागर नंद का लाला,
मुरली मधुर बजावे
नंदू प्रेमी नाच नाचकर
गिरधर को रिझावे
नैनो से नैना मिलायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलके ही पलके बिछायेंगे | Palke Hi Palke Bichayege | Hindi Shyam Bhajan | Nand Kishor Sharma
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |