पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम

पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर

पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर लिरिक्स Shyam Pyare Ghar Aayenge Lyrics

पलकें ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
हम तो हैं कान्हा के
जन्मों से दिवाने रे
मीठे मीठे भजन सुनायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
घर का कोना कोना
मैंने फूलों से सजाया
बंदनवार बंधाई
घी का दीप जलाया
प्रेमी जनों को बुलायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
गंगाजल की झारी
प्रभु के चरण पखारूँ
भोग लगाऊँ लाड़ लड़ाऊँ
आरती उतारूँ
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
अब तो लगन एक ही मोहन
प्रेम सुधा बरसादे
जनम जनम की मैली चादर
अपने रंग रंगा दे
जीवन को जीवन बनायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे

नटवर नागर नंद का लाला,
मुरली मधुर बजावे
नंदू प्रेमी नाच नाचकर
गिरधर को रिझावे
नैनो से नैना मिलायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे



पलके ही पलके बिछायेंगे | Palke Hi Palke Bichayege | Hindi Shyam Bhajan | Nand Kishor Sharma


Hindi Shyam Bhajan: Palke Hi Palke Bichaye Jiy Din Shyam
Album: Shyam Baba Ki Jaikar 
Singer: Nand Kishor Sharma "Nandu Ji"
 
मन की वो उत्सुकता, जब श्रीकृष्णजी घर आएंगे, तो हर पलक रास्ता बन जाएगी। जन्मों-जन्मों का प्रेम, जैसे कोई दीवानगी जो कभी कम न हो, बस उसी में डूबकर मीठे भजन गाए जाएंगे। घर का हर कोना फूलों से सजा, जैसे कोई उत्सव हो। बंदनवार बंधे, घी का दीप जले, और प्रेमीजन इकट्ठा होकर श्रीकृष्णजी का स्वागत करें। गंगाजल से उनके चरण धोए जाएंगे, भोग सजाया जाएगा, और प्रेम से लाड़ लड़ाकर आरती उतारी जाएगी। हर तरफ खुशबू फैलेगी, जैसे मन का हर कोना पवित्र हो जाए। एक ही लगन, कि श्रीकृष्णजी का प्रेम बरसे, जो जीवन की सारी मैल धो दे और उसे उनके रंग में रंग दे। जैसे सुदामा के टूटे चावल में भी प्रेम की महक थी, वैसे ही सच्चा मन श्रीकृष्णजी को बुला लेता है।

नटवर का वो रूप, मुरली की मधुर तान, जो दिल को छू ले। नंद के लाल को रिझाने के लिए बस प्रेमी नाच उठते हैं, जैसे राधारानी की नजरें श्रीकृष्णजी से मिली थीं। नैनों का वो मिलन, जहां दुनिया ठहर जाए। धर्म का असली रास्ता यही है, प्रेम में डूबकर जीवन को सार्थक करना। चिंतन यही कहता है, कि श्रीकृष्णजी का प्रेम ही वो दीप है, जो हर अंधेरे को मिटा दे।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post