श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू लिरिक्स

श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू लिरिक्स

जय श्याम, श्री श्याम,
श्याम श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, बाबा श्याम।
क्या माँगू जी मैं क्या माँगू,
श्याम प्रभु तुमसे क्या माँगू,
क्या माँगू जी मैं क्या माँगू,
श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू।

इतना दिया है तुमने मुझको झोली  नहीं समाई
जैसा जब भी मन में आये तू वैसा कर जाए
इच्छाएं तो सांवरे लहरें सिंधु की
प्यासी रहती है सदा एक और बिंदु की
अरब मांगू या खरब मांगू
क्या माँगू जी मैं क्या माँगू,
श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू।

साँची दौलत देकर बाबा जीवन मेरा सजा दे
जिस में भला हो मेरा भगवन ऐसा काम पटा दे
भजनो की तो सांवरे माला दे मुझे
अपने सच्चे प्रेमियों की सेवा दे मुझे
घर मांगू या मैं दर मांगू
क्या माँगू जी मैं क्या माँगू,
श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू।

अज्ञानी हूँ मूरख हूँ में तू ही पाठ पढ़ा दे
मरे सर पर प्यार से बाबा अपना हाथ फिरा दे
पीड़ा मन में ना रहे ऐसा दे वचन
बगिया नंदू भक्तों की कर दे प्रभु चमन
फूल मांगू या बहार मांगू
क्या माँगू जी मैं क्या माँगू,
श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

Kya Mangu Ji | श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू | Khatu Shyam Ji Latest Bhajan | Mayank Gupta -Full HD

Jay Shyaam, Shri Shyaam,
Shyaam Shyaam, Mere Shyaam,
Shyaam, Baaba Shyaam.
Kya Maangu Ji Main Kya Maangu,
Shyaam Prabhu Tumase Kya Maangu,
Kya Maangu Ji Main Kya Maangu,
Shyaam Prabhu Tumase Kya Maangu.

You may also like
Next Post Previous Post