नंदी पे असवार शंभू शंकर हैं मतवाले भजन

नंदी पे असवार शंभू शंकर हैं मतवाले भजन

नंदी पे असवार, शंभू शंकर हैं मतवाले।।
भूतों के हैं संग में रहते, गले में नाग काले।।
भस्म रमिया भोले के हैं, सारे खेल निराले।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।।

त्रिलोकी के स्वामी शंकर, सबसे बड़े महान।।
जिनसे चलती सृष्टि सारी, अद्भुत जिनका ज्ञान।।
धूनी रमाते, भस्म रमाते, कर देते कल्याण।।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।।

ब्रह्मा-विष्णु पूजे जिनको, ऐसे हैं दरवेश।।
भागंभर पहने शिव भोले, अलग है जिनका वेश।।
त्रिनेत्र शिव भोले के हैं, अद्भुत जिनका भेष।।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।।

नीलकंठ, त्रिपुरारी शंकर, तुम हो मणि महेश।।
विपदा सबकी दूर हैं करते, देवों के महादेव।।
शिवं भी तेरे गुण हैं गाते, काटो सभी कलेश।।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।।


Shambhu Shankar Hai Matwale | शम्भू शंकर है मतवाले | Shiv Bhajan | Shivam Sanatani | Jai Mahakal

शिव का रूप देखकर मन डूब जाता है। नंदी पर सवार होकर वे घूमते हैं, जैसे कोई मस्त महल में राजा हो। भूत-प्रेत उनके साथ नाचते हैं, गले में काला नाग लिपटा रहता है, फिर भी उनकी मुस्कान इतनी सरल कि डर लगता ही नहीं। भस्म लगाए वे भोले बन जाते हैं, दुनिया के सारे खेल उलट-पुलट कर देते हैं। सोचिए, जब जीवन में उलझनें घेर लें, तो ऐसे ही भोलेनाथ याद आते हैं जो सब कुछ आसान बना देते हैं।

त्रिलोकी के स्वामी हैं वे, ब्रह्मा-विष्णु भी उनके चरणों में झुकते हैं। भगंभर पहने, त्रिनेत्र खोले, नीलकंठ बनकर जहर पी लेते हैं ताकि हम सब बचें। विपदाओं को दूर भगाते हैं, कलेश काट देते हैं बस एक नाम से। हमें सिखाते हैं कि सच्ची महानता तो यही है—सादगी में छिपी ताकत। जब दिल भारी हो, तो बस आंखें बंद कर लो, महादेव की धूनी की गर्माहट महसूस होगी। आओ, उनके नाम का जाप करें, जीवन भरभरा उठेगा, जैसे गंगा का जल बहता है।

Singer & lyrics - Shivam Sanatani 
Music - Vivek Aryan (Record Junction Studio)
Music produce by - Raghav vats(Pad),
Nikhil Rajput(Keybord) & Vishal Prajapati(Music Helper)
Mix & mastered by- Vivek Aryan 
Design & Video Editor- R World Studio (Raj Singh)
Mekup Artist- Shubham Yadav Mekover Monu Mekover 
Artist- Rohit Sanwariya(Shankar ji) Sourabh Natraj(Shankar ji) Sakshi Singh( Parvati)

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post