मुक्ति का कोई तू जतन कर ले भजन

मुक्ति का कोई तू जतन कर ले भजन


मुक्ति का कोई तू जतन कर ले,
रोज़ थोड़ा-थोड़ा हरी का भजन कर ले।
मुक्ति का कोई तू...

भक्ति करेगा तो सुख ही सुख पाएगा,
भक्ति से आत्मा का मैल छूट जाएगा।
आत्मा के साथ-साथ मन कर ले रे,
रोज़ थोड़ा-थोड़ा हरी का भजन कर ले।
मुक्ति का कोई तू...

संगत कर अच्छे लोगों की,
दवा मिल जाएगी सभी रोगों की।
ज़िंदगी को अपनी चमन कर ले रे,
रोज़ थोड़ा-थोड़ा हरी का भजन कर ले।
मुक्ति का कोई तू...

हरि सुमिरन में ही जीवन का सार है,
जो इसे समझे वही भाग्यशाली इंसान है।
कर्म को अपने साधन कर ले रे,
रोज़ थोड़ा-थोड़ा हरी का भजन कर ले।
मुक्ति का कोई तू...


Mukti Ka Koi Tu Jatan Kar Le

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post