आ गया दर पे तुम्हारे लेके यह विश्वास माँ

आ गया दर पे तुम्हारे लेके यह विश्वास माँ

(मुखड़ा)
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ,
दरश की मेरी तमन्ना,
कर दो पूरी आस माँ,
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ।।

(अंतरा 1)
तेरे ही हाथों में मईया,
जिंदगी मेरी रहे,
तेरे चरणों में लगूँ मैं,
बस कृपा तेरी रहे।
कर सकूँ तेरा भजन मैं,
जब तलक ये साँस माँ,
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ।।

(अंतरा 2)
हाल तुमको क्या बताऊँ,
क्या छुपा तुमसे है माँ,
तुम बसी कण-कण में मैया,
जानता सारा जहाँ।
हर दिलों की धड़कनों में,
है तुम्हारा वास माँ,
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ।।

(अंतरा 3)
अपने दिल के एक कोने,
में जगह दे दो मुझे,
और मैं भटकूँ कहीं ना,
शरण में ले लो मुझे।
दिल से जिसने भी पुकारा,
तुम हो उसके पास माँ,
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ।।

(अंतरा 4)
स्वार्थी दुनिया में मेरा,
है कोई अपना नहीं,
कर सकूँ दीदार तेरा,
बस मेरा सपना यही।
दरश से "परशुराम" को तुम,
ना करोगी निराश माँ,
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ।।

(मुखड़ा पुनरावृत्ति)
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ,
दरश की मेरी तमन्ना,
कर दो पूरी आस माँ,
आ गया दर पे तुम्हारे,
लेके यह विश्वास माँ।।
 


मेरी आस तू विश्वास तू है माँ | Meri Aas Tu Vishwas Tu Hai | सच्चे भक्त का विश्वास | Matarani Bhajan
Next Post Previous Post