आज खुशियों का दिन आया

आज खुशियों का दिन आया

 
आज खुशियों का दिन आया Aaj Khushiyo Ka Din Aaya Lyrics

आज खुशियों का दिन आया
आज खुशियों का दिन आया,
नाचेंगे जी भर के

हो, आज खुशियों का दिन आया,
नाचेंगे जी भर के

मेरे श्याम का दरबार रंगीला
होती है यहाँ नित नयी लीला

भक्तो ने खूब सजाया,
नाचेंगे जी भर के

आज खुशियों का दिन आया,
नाचेंगे जी भर के

मंद मुस्कान गले फूलो की माला
मेरा श्याम सारे जग से निराला

भक्तो को आप बुलाया,
नाचेंगे जी भर के


आज खुशियों का दिन आया,
नाचेंगे जी भर के

अपनी कृपा से हम सब को बुला ले
अपनी कृपा हम सब पे बरसा दे

भक्तो ने मंगल गाया,
नाचेंगे जी भर के

आज खुशियों का दिन आया,
नाचेंगे जी भर के

चन्द्र सखी आज तन मन वारे
अपने श्याम का रूप निहारे

आज सबने मंगल गाया,
नाचेंगे जी भर के

आज खुशियों का दिन आया,
नाचेंगे जी भर के

हो, आज नाचेंगे जी भर के
आज नाचेंगे जी भर के

जय जय श्री राधे
बोल बांकेबिहारी लाल की जय
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post