देखो तो ज़रा सोचो तो ज़रा दास खड़ा तेरी
देखो तो ज़रा,
सोचो तो ज़रा,
दास खड़ा तेरी ओर,
निहारे।
देखो तो ज़रा,
सोचो तो ज़रा।
समय का मारा हूँ,
वक़्त से हारा हूँ,
अभी हूँ गर्द छुए,
मैं टूटा तारा हूँ।
बिछड़ न जाऊँ,
हाथ हमारा पकड़ो तो ज़रा,
भक्तों की गिनती कम न हो,
सोचो तो ज़रा।
देखो तो ज़रा,
सोचो तो ज़रा।
अगर मैं घबराया,
अगर मैं मुरझाया,
संभल नहीं पाऊँगा,
जो तूने ठुकराया।
तुम मालिक,
तुम रक्षक मेरे,
तुम बिन कौन मेरा।
बीच भँवर में नाव फँसी है,
थामो तो ज़रा।
देखो तो ज़रा,
सोचो तो ज़रा।
शरण में आए जो,
आँसू छलकाए जो,
प्रेम से, भाव से,
श्याम को रिझाए जो।
झोली भर देते हो उसकी,
जो है शरण पड़ा।
शरण में पड़ा है कब से,
देखो दास तेरा।
देखो तो ज़रा,
सोचो तो ज़रा।
Kirtidan Gadhvi Are Dwarpalo Kanaiya Se Kehado Bhajan Dayro Santvani
सुदामा ने श्री कृष्ण को अपने आने का प्रयोजन क्यों नहीं बताया Why did Lord Shrikrishna not pay attention to Sudama until Sudama visited him? : सुदामा और श्री कृष्णा बचपन के दोस्त थे। जब सुदामा को और उसकी पत्नी को ज्ञात हुआ की श्री कृष्ण, जो की सुदामा जी के बचपन के दोस्त हैं, अब एक राजा बन गए हैं तो सुदामा से उनकी पत्नी कहती है की उन्हें अवश्य ही श्री कृष्णा की मदद लेनी चाहिए क्यों की वे घोर गरीबी में जी रहे हैं। श्री कृष्ण अवश्य ही उनकी मदद करेंगे। अपनी पत्नी की बात मानकर सुदामा जी कृष्ण जी से मिलने जाते हैं। सुदामा जी को कृष्ण जी बहुत ही आदर सत्कार से अपने पास रखते हैं। वभैव और राजसी ठाठ बाट देखकर और मन ही मन अपनी गरीबी पर विचार करके की कृष्णा जी क्या सोचेंगे, ऐसा भाव मन में आने पर सुदामा जी श्री कृष्ण जी को अपने आने का प्रयोजन नहीं बता पाते हैं लेकिन श्री कृष्ण जी को ज्ञात हो जाता है की सुदामा की आर्थिक स्थिति ख़राब है और वे उसकी मदद करते हैं।आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं