किसी से उनकी मंज़िल का पता पाया
किसी से उनकी मंज़िल का पता पाया नहीं जाता
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता,
जहाँ है वो फ़रिश्तों का वहाँ,
साया नहीं जाता।
मोहब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल,
ममखसुस होते हैं,
ये वो नग़्मा है जो हर एक साज़ पे,
गाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
फ़क़ीरी में भी मुझको माँगने में,
शर्म आती है,
तेरा हो के किसी से हाथ,
फैलाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
चमन तुमसे ही रोशन है,
बहारें तुमसे हैं ज़िंदा,
तुम्हारे सामने फूलों से,
मुरझाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
मोहब्बत की नहीं जाती,
मोहब्बत हो ही जाती है,
ये शोला खुद भड़कता है,
इसे भड़काया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
मेरे टूटे हुए पैरों तलब का,
मुझपे एहसान है,
तेरे दर से उठ के अब कहीं,
जाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता,
जहाँ है वो फ़रिश्तों का वहाँ,
साया नहीं जाता।
पाया नहीं जाता,
जहाँ है वो फ़रिश्तों का वहाँ,
साया नहीं जाता।
मोहब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल,
ममखसुस होते हैं,
ये वो नग़्मा है जो हर एक साज़ पे,
गाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
फ़क़ीरी में भी मुझको माँगने में,
शर्म आती है,
तेरा हो के किसी से हाथ,
फैलाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
चमन तुमसे ही रोशन है,
बहारें तुमसे हैं ज़िंदा,
तुम्हारे सामने फूलों से,
मुरझाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
मोहब्बत की नहीं जाती,
मोहब्बत हो ही जाती है,
ये शोला खुद भड़कता है,
इसे भड़काया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
मेरे टूटे हुए पैरों तलब का,
मुझपे एहसान है,
तेरे दर से उठ के अब कहीं,
जाया नहीं जाता,
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता।
किसी से उनकी मंज़िल का पता,
पाया नहीं जाता,
जहाँ है वो फ़रिश्तों का वहाँ,
साया नहीं जाता।
01-KIRTIDAN GADHVI-KISISE UNKI MANZIL KA PATA-ASHADHI BIJ-2014-TORNIYA
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
