तुम से मिलने को दिल करता है
ओ बाबा
तुम से मिलने को दिल करता है
खाटू आने को दिल करता है
ओ बाबा
तुम से मिलने को दिल करता है
ओ बाबा
तुम से मिलने को दिल करता है
श्याम प्रेमी के करते हो पुरे हर काम
दुनिया कहती है हारे का सहारा बाबा श्याम
श्याम प्रेमी के करते हो पुरे हर काम
दुनिया कहती है हारे का सहारा बाबा श्याम
यु ही बजता डंका कलयुग में श्याम
तेरे चरणों में जीवन बिताना है
ओ बाबा
तुम से मिलने को दिल करता है
Bhajan Hindi Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Lyrics in Hindi
यु ही दरबार तेरे मैं आती रहू
मीठे भजनों से तुझको रिझाती रहू
तू सुनता रहे में सुनाती रहू
तेरे कीर्तन में दिल लगता है
ओ बाबा
तुम से मिलने को दिल करता है
जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुयी
लोग कहते है नीलमdदीवानी हुयी
हो ना जाओ कहीं तुम मुझसे जुदा
ऐसी बातों से दिल डरता है
ओ बाबा
तुम से मिलने को दिल करता है
खाटू आने को दिल करता है
ओ बाबा
तुम से मिलने को दिल करता है
ओ बाबा तुम से मिलने को दिल करता है
ग्यारस पर खाटू श्याम जी का सपेशल भजन | खाटू आने को दिल करता है | Neelam Badoliya New Shyam Bhajan
BHAJAN : Khatu Aane Ko Dil Karta Hai
SINGER : Neelam Badoliya
LYRICS : Raju Mandovera
MUSIC : King Studio Jaipur
DOP : Mukesh Saini Jaipur
EDITOR : Mukesh Saini Jaipur
LABEL : Jugni Series Bhajan आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं