आज बुधवार है लम्बोदर का वार है Aaj Budhwar Hai Lambodar Ka Vaar Hai Lyrics

आज बुधवार है लम्बोदर का वार है Aaj Budhwar Hai Lambodar Ka Vaar Hai Lyrics

 
आज बुधवार है लम्बोदर का वार है Aaj Budhwar Hai Lambodar Ka Vaar Hai Lyrics

आज बुधवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है

जो नित नाम जपे इनका
उसके घर वैभव आता है
इनकी कृपा हुई जिस पर
मन चाहा फल पाता है,
इनको दया अपार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है

कोई हो शुभ काम शुरू
पहले ये पूजे जाते है
भले देव सारे आए
पहले गणेश जी आते है
तभी सुखी परिवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है

शिव नंदन है सबके प्यारे
सबका साथ निभाते है
अगर पुकारे भक्त कोई
मूषक पे चढ़के आते है
खुशियों की भरमार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है

प्यारे पुत्र है माँ गौरा के
बिगड़े काम बनाते है
बडी ख़ुशी से बड़े स्वाद से
ये तो मोदक खाते है
पूज रहा संसार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है

गणपति बप्पा को भारत में
मन से पूजा जाता है
घर में अस्थापित करके
दरबार सजाया जाता है
सब उनका उपकार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है

आज बुधवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
 

।।आज बुधवार है लम्बोदर का वार है।। ।।गणेशजी भजन।। 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें