आज बुधवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
जो नित नाम जपे इनका
उसके घर वैभव आता है
इनकी कृपा हुई जिस पर
मन चाहा फल पाता है,
इनको दया अपार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
कोई हो शुभ काम शुरू
पहले ये पूजे जाते है
भले देव सारे आए
पहले गणेश जी आते है
तभी सुखी परिवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
शिव नंदन है सबके प्यारे
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
सबका साथ निभाते है
अगर पुकारे भक्त कोई
मूषक पे चढ़के आते है
खुशियों की भरमार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
प्यारे पुत्र है माँ गौरा के
बिगड़े काम बनाते है
बडी ख़ुशी से बड़े स्वाद से
ये तो मोदक खाते है
पूज रहा संसार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
गणपति बप्पा को भारत में
मन से पूजा जाता है
घर में अस्थापित करके
दरबार सजाया जाता है
सब उनका उपकार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
आज बुधवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है