आज बुधवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
जो नित नाम जपे इनका
उसके घर वैभव आता है
इनकी कृपा हुई जिस पर
मन चाहा फल पाता है,
इनको दया अपार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
कोई हो शुभ काम शुरू
पहले ये पूजे जाते है
भले देव सारे आए
पहले गणेश जी आते है
तभी सुखी परिवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
शिव नंदन है सबके प्यारे
सबका साथ निभाते है
अगर पुकारे भक्त कोई
मूषक पे चढ़के आते है
खुशियों की भरमार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
प्यारे पुत्र है माँ गौरा के
बिगड़े काम बनाते है
बडी ख़ुशी से बड़े स्वाद से
ये तो मोदक खाते है
पूज रहा संसार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
गणपति बप्पा को भारत में
मन से पूजा जाता है
घर में अस्थापित करके
दरबार सजाया जाता है
सब उनका उपकार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
आज बुधवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
जो नित नाम जपे इनका
उसके घर वैभव आता है
इनकी कृपा हुई जिस पर
मन चाहा फल पाता है,
इनको दया अपार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
कोई हो शुभ काम शुरू
पहले ये पूजे जाते है
भले देव सारे आए
पहले गणेश जी आते है
तभी सुखी परिवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
शिव नंदन है सबके प्यारे
सबका साथ निभाते है
अगर पुकारे भक्त कोई
मूषक पे चढ़के आते है
खुशियों की भरमार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
प्यारे पुत्र है माँ गौरा के
बिगड़े काम बनाते है
बडी ख़ुशी से बड़े स्वाद से
ये तो मोदक खाते है
पूज रहा संसार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
गणपति बप्पा को भारत में
मन से पूजा जाता है
घर में अस्थापित करके
दरबार सजाया जाता है
सब उनका उपकार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
आज बुधवार है
लम्बोदर का वार है
जिसने पहले इनको पूजा
उसका बेड़ा पार है
।।आज बुधवार है लम्बोदर का वार है।। ।।गणेशजी भजन।।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- गणपति स्त्रोत मराठी लिरिक्स Ganpati Strot Marathi Lyrics
- आज बुधवार है गणनायक जी का वार है लिरिक्स Aaj Budhwar Hai Gannayak Ji Ka Var Hai Lyrics
- में थाने सिवरूं गजानंद देवा भजन लिरिक्स Me Thane Sivaru Gajanand Deva Bhajan Lyrics
- सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची मीनिंग Sukh karata Dukh Harta Meaning
- गणेश चालीसा लिरिक्स हिंदी मीनिंग Ganesh Chalisa Hindi Meaning Lyrics
- बुधवार भजन गणेश चालीसा लिरिक्स Budhwar Bhajan Ganesh Bhajan Lyrics