हारे का सहारा बाबा दिन है या रात है
हारे का सहारा बाबा दिन है या रात है
हारे का सहारा बाबा दिन है या रात है,
श्याम जी बैठे है फिर चिंता की क्या बात है,
लाखों है भगत जिन्होंने खाये हैं धोखे,
एक बार देखो जरा बाबा के होके,
भूल जाओ जो भी पगले हुआ तेरे साथ है,
हारे का सहारा बाबा दिन है या रात है,
श्याम जी बैठे है फिर चिंता की क्या बात है,
कोई कहे बेटा बहु बड़े ही नालायक रे,
कोई कहे घाटा पड़ा बड़ा दुखदायक रे,
देर से सही पर मेरा थाम लिया हाथ है,
पूरी तरह सुखी नहीं कोई दुनियादारी में,
मजा है कमल सिंह बाबा श्याम जी की यारी में,
जाग गयी किसमत समझो नहीं प्रभात है,
श्याम जी बैठे है फिर चिंता की क्या बात है,
लाखों है भगत जिन्होंने खाये हैं धोखे,
एक बार देखो जरा बाबा के होके,
भूल जाओ जो भी पगले हुआ तेरे साथ है,
हारे का सहारा बाबा दिन है या रात है,
श्याम जी बैठे है फिर चिंता की क्या बात है,
कोई कहे बेटा बहु बड़े ही नालायक रे,
कोई कहे घाटा पड़ा बड़ा दुखदायक रे,
देर से सही पर मेरा थाम लिया हाथ है,
पूरी तरह सुखी नहीं कोई दुनियादारी में,
मजा है कमल सिंह बाबा श्याम जी की यारी में,
जाग गयी किसमत समझो नहीं प्रभात है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Rakesh Kala
Lyrics - Kamal Singh
Music - Mor Music Studio ( Sid Sinha )
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
