चले भोले की नगरियाँ शिव की लगन

चले भोले की नगरियाँ शिव की लगन बम

 
चले भोले की नगरियाँ शिव की लगन बम कांवड़ियाँ लिरिक्स Chale Bhole Ki Nagariya Lyrics

शिव की लगन बम कांवड़ियाँ, चले भोले की नगरिया,
काँधे पे रख के लाया रे भोले जल की गगरिया,
जल की गगरियाँ, गंगा जल की गगरियाँ,
शिव की लगन बम कांवड़ियाँ, चले भोले की नगरिया,

रिम झिम बादल बरसें बदरियाँ, चम चम चमकें भोले बिजुरियाँ,
बम बम भोले बोल के देखों फिर भी चलते कावड़ियाँ,
शिव की लगन बम कांवड़ियाँ, चले भोले की नगरिया,

पाओं में मेरो पड़ गए हैं छाले, दरश दिखा दे तू भोले भाले,
प्यासी है तेरे दर्शन को भोले मेरी नजरियाँ,
शिव की लगन बम कांवड़ियाँ, चले भोले की नगरिया,

है तू ही जल में है तू ही थल में, है तू ही तू भोले हर पल पल में,
धरती के कण कण में दिखती है भोले तेरी सूरतियाँ
शिव की लगन बम कांवड़ियाँ, चले भोले की नगरिया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
चले भोले की नगरिया | Bhole Baba Song | Rakesh kala | Shiv Bhajan - Ambey bhakti
Singer - Rakesh Kala
Music - Sarswati Audio Studio
Lyrics - Vipul
Label: Ambey Bhakti 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post