भक्तो गावो मंगल गीत
मेरे घर गूंजा संगीत
रिद्धि सिद्धि संग
विघ्नहर्ता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
जब मेरे गणपति के कदम पड़े तो
महका घर और आँगन
बिन मांगे मेरे गणपति बाप्पा
भर दिए मेरा दामन
बुद्धि विनायक
पालनकर्ता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
ओम गणपती जपते जपते
जीवन को नयी डगर मिली
अपनों ने जब ठुकराया
तो गैरों की भी कदरमिली
दिन बंधू प्रभु दुःख हरता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
मेरे घर गूंजा संगीत
रिद्धि सिद्धि संग
विघ्नहर्ता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
जब मेरे गणपति के कदम पड़े तो
महका घर और आँगन
बिन मांगे मेरे गणपति बाप्पा
भर दिए मेरा दामन
बुद्धि विनायक
पालनकर्ता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
ओम गणपती जपते जपते
जीवन को नयी डगर मिली
अपनों ने जब ठुकराया
तो गैरों की भी कदरमिली
दिन बंधू प्रभु दुःख हरता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
आज मेरे घर गणपति बाप्पा आये हैं ~ Ganesh Chaturthi Special Song ~ Aaj Mere Ghar Ganpati Bappa Aaye
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तुम हो गणेश बेमिशाल बेमिशाल लिरिक्स Tum Ho Ganesh Bemishal Lyrics
- गणपति राखो लाज मेरी लिरिक्स Ganpati Rakho Laaj Meri Lyrics
- मेरी भक्ति में रंग भर जाओ लिरिक्स Meri Bhakti Me Rang Bhar Jaao Lyrics
- ॐ गंगणपतये नमो नम: लिरिक्स गणेश मंत्र Om Ganganpatey Namo Namah
- गणपति की सेवा मंगल मेवा सेवा से रिक्स Ganpati Ki Seva Mangal Meva Lyrics
- श्री गणेश जी की जन्म कथा Shri Ganesh Janm Katha