आज मेरे घर गणपति बप्पा आये हैं
भक्तो गावो मंगल गीत
मेरे घर गूंजा संगीत
रिद्धि सिद्धि संग
विघ्नहर्ता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
जब मेरे गणपति के कदम पड़े तो
महका घर और आँगन
बिन मांगे मेरे गणपति बाप्पा
भर दिए मेरा दामन
बुद्धि विनायक
पालनकर्ता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
ओम गणपती जपते जपते
जीवन को नयी डगर मिली
अपनों ने जब ठुकराया
तो गैरों की भी कदरमिली
दिन बंधू प्रभु दुःख हरता आये हैं
आज मेरे घर मंगल करता आये हैं
आज मेरे घर गणपति बाप्पा आये हैं ~ Ganesh Chaturthi Special Song ~ Aaj Mere Ghar Ganpati Bappa Aaye
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi