आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला भजन लिरिक्स

आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला Aala Aala Dekho Mere Ganpati Bappa

 
आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला लिरिक्स Aala Aala Dekho Mere Ganpati Bappa Lyrics

चम चम चमके मुखड़ा इनका
देखो मूषक पर है विराजे
गूंज उठी है जय जय कारा
खोल नगाड़ा वाजे
सारे जग ने पिया है बप्पा तेरे नाम का प्याला
आला आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला
 
मंडल सजाऊ सुनो दी जे लगाऊ
बाप्पा का डीजे में गाना बजाओ
आओ भक्तो झूमे गाय इनके धुन में नाचे
गणपति बाप्पा मोरिया जय कारा खूब लगा के
जिनके आने से फैला है चारों और उजाला
आला आला देखो मेरे गणपति बप्पा आला

जय देव जय देव मंगल मूर्ति
दर्शन से हुए मनोकामना पूर्ति
मेरी भी तू सुनले बप्पा
आया तेरे द्वारे
बीच भवर में मेरी नैया करदे पार किनारे,
तेरे सिवा न कोई और मेरा दुनिया में रख वाला
आला आला देखो मेरे गणपति बाप्पा आला


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें