एक दंता एक दंता तेरे पर अपुन का हक
तेरे दम से फैला उजाला
गणपति बाप्पा मोरिया
हम सब का है तू रखवाला
गणपति बाप्पा मोरिया
तेरे दम से एक दम से
दुनिया तो हिल जाये
हो मुशिकल में मांगो
जो दिल से
सब कुछ मिल जाए
एक दंता एक दंता
तेरे पर अपुन का हक बनता
तेरे दम से फैला उजाला
गणपति बाप्पा मोरिया
हम सब का है तू रखवाला
गणपति बाप्पा मोरिया
तू मोहल्ले में हर साल आये
सबके दिलों को तू महकाए
ढोल तासे शहनाई बाजे
तेरा डंका तीनों लोको में गाजे
हंस के रख दे हाथ मुझ पे
दुनिया संवर जाए
तेरी दुआ से खली झोली
खुशियों से भर जाए
तेरे दम से फैला उजाला
गणपति बाप्पा मोरिया
हम सब का है तू रखवाला
गणपति बाप्पा मोरिया
तेरे दम से एक दम से
दुनिया तो हिल जाये
हो मुशिकल में मांगो
जो दिल से
सब कुछ मिल जाए
एक दंता एक दंता
तेरे पर अपुन का हक बनता आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi