आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना लिरिक्स Aao Aao Shri Ganesh Padharo bhajan
रिद्धि सीधी के दाता माँ गोरी के ललना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
भांति भांति के फूल मंगवा कर बंधन वार सजाये है
श्रद्धा भक्ति और लग्न से अंगना चौंक पुराये है
धुप द्वीप से हम ने महकाये हमने अंगना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
पूजा थाल सजाये पवन घी के दीप जलाये है
मेवा खीर मिठाये लड्डू मोदक भोग लगाए है
मुश्क वाहन चढ़ आओ लगाओ देर न
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
ढोल मंजीरा जहांज बजा गुण गान तुम्हारे गाते है
गिरजा नन्द आ जाओ तुम को आज भुलाते है
तेरे चरणों की प्रभु करते है वंदना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
दमादोदर ग़ज़ानन तुम्हे पुकारे आ जाओ
हम है शरण तुम्हारे प्रभु जी बिगड़े काज बना जाओ
सदा किशन बस रहे तेरे चरणों का दीवाना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
भांति भांति के फूल मंगवा कर बंधन वार सजाये है
श्रद्धा भक्ति और लग्न से अंगना चौंक पुराये है
धुप द्वीप से हम ने महकाये हमने अंगना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
पूजा थाल सजाये पवन घी के दीप जलाये है
मेवा खीर मिठाये लड्डू मोदक भोग लगाए है
मुश्क वाहन चढ़ आओ लगाओ देर न
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
ढोल मंजीरा जहांज बजा गुण गान तुम्हारे गाते है
गिरजा नन्द आ जाओ तुम को आज भुलाते है
तेरे चरणों की प्रभु करते है वंदना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
दमादोदर ग़ज़ानन तुम्हे पुकारे आ जाओ
हम है शरण तुम्हारे प्रभु जी बिगड़े काज बना जाओ
सदा किशन बस रहे तेरे चरणों का दीवाना
आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना
गणपति को बुलावा - आओ आओ श्री गणेश पधारो मोरे अंगना | Aao Aao Shri Ganesh Padharo | Krishan Karosiya
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |