जब जब धरा पे संकट कोई आता है भजन
जब जब धरा पे संकट कोई आता है भजन
जब जब धरा पे संकट कोई आता है,
तब तब रूप बदल कर मोहन आता है,
ना जाने कितने ही संकट टाले हैं,
बन के सहाये प्रभु,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
पांचाली मान बढ़ाया,
मीरा के विष को अमृत बनाया,
गोकुल में तो गैया चराई,
राधा के संग तूने अखियाँ मिलाई,
आता नहीं कुछ समझ अब हमें,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
हार गई ये दुनिया सारी,
मरती नहीं ये भयंकर बीमारी,
हारे का तो एक है सहारा,
मेरा तो बाबा श्याम हमारा,
तेरे भरोसे रहूँ साँवरे,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
सबका यही अब तो है रोना,
कब जाएगा धरती से ये रोना,
चला दो चला दो सुदर्शन चला दो,
इस महामारी को जड़ से मिटा दो,
मंगत भी आए शरण में अब तेरी,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
जब जब धरा पे संकट कोई आता है,
तब तब रूप बदल कर मोहन आता है,
ना जाने कितने ही संकट टाले हैं,
बन के सहाये प्रभु,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
तब तब रूप बदल कर मोहन आता है,
ना जाने कितने ही संकट टाले हैं,
बन के सहाये प्रभु,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
पांचाली मान बढ़ाया,
मीरा के विष को अमृत बनाया,
गोकुल में तो गैया चराई,
राधा के संग तूने अखियाँ मिलाई,
आता नहीं कुछ समझ अब हमें,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
हार गई ये दुनिया सारी,
मरती नहीं ये भयंकर बीमारी,
हारे का तो एक है सहारा,
मेरा तो बाबा श्याम हमारा,
तेरे भरोसे रहूँ साँवरे,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
सबका यही अब तो है रोना,
कब जाएगा धरती से ये रोना,
चला दो चला दो सुदर्शन चला दो,
इस महामारी को जड़ से मिटा दो,
मंगत भी आए शरण में अब तेरी,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
जब जब धरा पे संकट कोई आता है,
तब तब रूप बदल कर मोहन आता है,
ना जाने कितने ही संकट टाले हैं,
बन के सहाये प्रभु,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ,
आओ श्याम आओ,
आ के हमें बचाओ।
आओ श्याम आओ | Aao Shyam Aao | Mangat Nanda | New Shyam Bhajan 2020
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan : Aao Shyam Aao
Singer : Mangat Nanda
Lyrics : Mangat Nanda
Editor : Mehtaab Singh
Lebal : Jugni Series Bhajan
Singer : Mangat Nanda
Lyrics : Mangat Nanda
Editor : Mehtaab Singh
Lebal : Jugni Series Bhajan
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
