मैया एक बार आ जाओ दया मुझ पर भजन

मैया एक बार आ जाओ दया मुझ पर भजन


मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मुझ पर ममता लुटाने को।

तेरे जैसा दयालु नहीं,
मैंने दूजा कहीं पाया,
झोली जिसने भी फैलाया,
माता से कुछ ना कुछ पाया,
आस हम भी लगाए हैं,
तुझसे आशीष पाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।

लाखों दुख सहे हमने,
ठोकरें दर दर खाईं,
न सहारा मिला कोई,
ना किसी को रहम आई,
कैसे दुखड़ा सुनाऊँ भला,
पत्थर दिल जमाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।

कोई चौखट नहीं ऐसी,
जहाँ सजदा किया ना हो,
दर्द कोई नहीं ऐसा,
मैंने जिसको पिया ना हो,
तेरे दर आज आए हैं,
तेरा दर आजमाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।

गर कोई ख़ता हो मेरी,
माफ मुझको माँ तुम करना,
भूल सारी भुला देना,
मेरे सारे सितम हरना,
रोता चेहरा हँसाने को,
ग़म का बादल हटाने को,
मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को।

मैया एक बार आ जाओ,
दया मुझ पर दिखाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,
मेरी बिगड़ी बनाने को,



#Meri bigdi banane ko #navratri2024 #navratrispecial # #bhaktibhajan #devigeet

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post