असवार नीले घोड़े पर लिये बाण तीन हैं

असवार नीले घोड़े पर लिये बाण तीन हैं भजन


भक्तों के कष्ट मिटाने,
खाटू वाला देखो आ गया।

असवार नीले घोड़े पर,
लिये बाण तीन हैं,
देखो तो मेरा सांवरा,
कितना हसीन है।

सोने का मुकुट शीश पर,
कुंडल हैं कान में,
होठों पे मुरलिया सजी,
चर्चा जहान में,
बागे में इसके कारीगरी,
कितनी महीन है,
असवार नीले घोड़े पर,
लिये बाण तीन है।

मुस्कान मधुर अधरों की,
मन को लुभा रही,
चितवन की चोट दीवाना,
दिल को बना रही,
सूरत है सांवली लेकिन,
मन का रंगीन है,
असवार नीले घोड़े पर,
लिये बाण तीन है।

प्रेमी है प्रेमियों का ये,
कर प्रेम देख लो,
पलकों में बिठा लेता है,
करे प्यार इसको जो,
इसकी झलक में बेधड़क,
दिल लेता छीन है,
असवार नीले घोड़े पर,
लिये बाण तीन है।

असवार नीले घोड़े पर,
लिये बाण तीन हैं,
देखो तो मेरा सांवरा,
कितना हसीन है।

खाटू श्याम जी के तीन बाण उनकी दिव्य शक्ति और कृपा के रूप हैं। पहला बाण हमारे दुखों को हरता है। दूसरा बाण जीवन में सुख-शांति लाता है। तीसरा बाण हमारी सभी बाधाओं को दूर कर देता है। सच्चे मन से श्याम बाबा की भक्ति करने से इन तीनों बाणों की कृपा प्राप्त होती है। उनकी महिमा से असंभव भी संभव हो जाता है। हमारा विश्वास है श्याम बाबा के इन तीन बाणों से हर संकट दूर हो जाता है। जय श्री श्याम।


Ashwaar Neele Ghode Par || Himanshu Soni || Latest Shyam Baba Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- Ashwaar Neele Ghode Par
Singer :- Himanshu Soni
Music :- Lakhdatar (9867050005)
Lyrics:- Pappu Bedhadak
Video:- Madhav creations
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post