अरे श्याम संग होली खेलन को, आया हूं बड़ी दूर से, पिचकारी घर भूल गया, ले लूंगा रींगस के मोड़ से।
रींगस के मोड़ से पिचकारी ले लूंगा, श्याम संग होली खेलूंगा, होली में दिल की बातें बाबा से कह दूंगा, श्याम संग होली खेलूंगा।
नीले पीले लाल गुलाबी,
रंग सभी बाबा के, हाथों में रंग लिए खड़े हैं, भक्त सभी बाबा के, मेरा नम्बर आयेगा तो, जम के खेलूंगा, श्याम संग होली खेलूंगा।
फागुन का मेला आया है, बाबा ने हमें बुलाया है, खाटू वाले के भक्तों ने, मेले में रंग जमाया है।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
अरे खाटू श्याम के रंग में देखो, रंगी है दुनिया सारी, उनके पास एक अनोखी, प्रेम भरी पिचकारी, झूम झूम के खाटू में, ये सबसे कह दूंगा, श्याम संग होली खेलूंगा।
फागुन का मेला आया है, बाबा ने हमें बुलाया है,
खाटू वाले के भक्तों ने, मेले में रंग जमाया है।
रींगस के मोड़ से पिचकारी ले लूंगा, श्याम संग होली खेलूंगा, होली में दिल की बातें, बाबा से कह दूंगा, श्याम संग होली खेलूंगा।
खाटू श्याम जी की महिमा अपरंपार है। फागुन में होली के त्यौहार के समय खाटू श्याम जी का रूप ही अनोखा होता है। सभी यहां उल्लास से होली का त्यौहार मनाते हैं। इस बार हम भी रींगस के मोड़ से पिचकारी लेकर श्याम संग होली खेलने को उत्सुक हैं। बाबा के रंगों में भीगे हम प्रेम और भक्ति से झूम रहे हैं। होली के इस पावन पर्व पर हम अपने दिल की सारी बातें बाबा से कह देंगे। रंग-बिरंगे गुलाल उड़ते देख मन और अधिक उल्लास से भर उठता है। जब हमारा नंबर आयेगा तो हम भी पूरे मन से श्याम संग होली खेलेंगे। जय श्री श्याम।
श्याम संग होली खेलूंगा | Shyam Sang Holi Khelunga - Khatu Shyam New Holi Bhajan | Pushpendra Chauhan
Title: Shyam sang Holi Khelunga Singer: Pushpendra Chauhan Music: Pushpendra Chauhan Lyrics: Ashutosh Agraval Production: Ashutosh Agraval