बांके बिहारी सुन लो विनती हमारी भजन
बांके बिहारी सुन लो विनती हमारी भजन
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी,
छूटे कभी न हमसे भक्ति तुम्हारी।
भक्ति में तेरी ऐसा नशा है,
जब से चढ़ा है मज़ा ही मज़ा है।
उतरे कभी न अब ये नशे की खुमारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
तेरे दरस के प्यासे नैना,
दरस बिना कहीं पाए न चैना।
दर्शन दे दो अब तो मुरारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
नैया हमारी तुम्हारे सहारे,
तुम ही लगा दो मोहन इसको किनारे।
डूबे कभी न अब ये नैया हमारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
भक्ति की हमको लगन लगा दो,
भजनों की हमको लत ये लगा दो।
छूटे कभी न हमसे लत ये तुम्हारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
छूटे कभी न हमसे भक्ति तुम्हारी।
भक्ति में तेरी ऐसा नशा है,
जब से चढ़ा है मज़ा ही मज़ा है।
उतरे कभी न अब ये नशे की खुमारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
तेरे दरस के प्यासे नैना,
दरस बिना कहीं पाए न चैना।
दर्शन दे दो अब तो मुरारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
नैया हमारी तुम्हारे सहारे,
तुम ही लगा दो मोहन इसको किनारे।
डूबे कभी न अब ये नैया हमारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
भक्ति की हमको लगन लगा दो,
भजनों की हमको लत ये लगा दो।
छूटे कभी न हमसे लत ये तुम्हारी,
बाँके बिहारी सुन लो विनती हमारी।
बांके बिहारी सुन लो विनती हमारी (बांके बिहारी से एक विनती भजन) #bankebihari #krishna #krishnabhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांके बिहारी जी से एक विनती भजन के माध्यम से।।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
