दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने भजन

दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने भजन

गोरख दी मंडली रजाई योगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,
शक्ति जो अपनी दिखाई जोगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,

गोरखनाथा नु लेके आया बाबा द्वार सी,
पौना योगी तेला बैठा पर दिल विच धार सी,
पर ओह्दी इक न चलाई योगी ने ,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,

बाल योगियां ये तू करनीया वाला है,
मोड़ के विखा दे बचा साडा तू दुशाला है,
चिमटे दी शक्ति दिखाई जोगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,

ओहदो तो ही सिद्ध जोगी दुधाधारी कहन्दे ने,
बोहड़ा वाला मोरा वाला पौणाहारी कहन्दे ने,
इक ऐसी एलख जगाई जोगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,



GORAKH DI MANDALI || SINGER VICKY CHOUHAN || BHAKTI RASA ||

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
BALAKNATH JI BHAJAN
Song : GORAKH DI MANDALI 
Singer : VICKY CHOUHAN
Lyric : SANJEEV KUMAR 
Music : GAUTAM MUZIKKERFEW
Producer : SANJEEV KUMAR 
Label : AASHIRWAD MUSIC 
Digital Partner : BHAKTIRASA
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post