बड़ी दूर से चल के बाबा तेरे धाम पर आया
बड़ी दूर से चल के बाबा
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
मैंने सुना दे श्याम धणी,
सबके सागे सै,
खाटू का ये सेठ साँवरा,
झोली भर भर बांटे सै,
मेरी भी सुण लेगा बाबा,
याही आस लगा रह्या सूं,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
प्यारा प्यारा भाई चारा,
कोई साथ भी देता ना,
टोटे वाले मानस की कोई
राम राम भी लेता ना,
थेला तक मेरे पास नहीं है,
खाली हाथ हिला रह्या सूं,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
बड़ी दूर से चल के बाबा
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
मैंने सुना दे श्याम धणी,
सबके सागे सै,
खाटू का ये सेठ साँवरा,
झोली भर भर बांटे सै,
मेरी भी सुण लेगा बाबा,
याही आस लगा रह्या सूं,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
प्यारा प्यारा भाई चारा,
कोई साथ भी देता ना,
टोटे वाले मानस की कोई
राम राम भी लेता ना,
थेला तक मेरे पास नहीं है,
खाली हाथ हिला रह्या सूं,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
बड़ी दूर से चल के बाबा
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
बड़ी दूर से चल के बाबा
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।
बाबा तेरे धाम आया सु | Baba Tere Dham Aaya | Aman Verma | Khatu Shaym Bhajan | Rathore Cassettes
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- साँवरे की नज़र में सँवरता रहूँ Sanvare Ki Najar Me Sanvarata Rahu
- दानी हो कर तू चुप बैठा ये कैसी दातारी Dani Hokar Tu Chup Baitha Ye Kaisi Datari
- कृपा कर दो दया कर दो Kripa Kar Do Daya Kar Do
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
