बड़ी दूर से चल के बाबा तेरे धाम पर आया हूँ लिरिक्स Badi Door Se Chal Ke Baba Lyrics

बड़ी दूर से चल के बाबा तेरे धाम पर आया हूँ लिरिक्स Badi Door Se Chal Ke Baba Lyrics

 
बड़ी दूर से चल के बाबा तेरे धाम पर आया हूँ लिरिक्स Badi Door Se Chal Ke Baba Lyrics

बड़ी दूर से चल के बाबा
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।

मैंने सुना दे श्याम धणी,
सबके सागे सै,
खाटू का ये सेठ साँवरा,
झोली भर भर बांटे सै,
मेरी भी सुण लेगा बाबा,
याही आस लगा रह्या सूं,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।

प्यारा प्यारा भाई चारा,
कोई साथ भी देता ना,
टोटे वाले मानस की कोई
राम राम भी लेता ना,
थेला तक मेरे पास नहीं है,
खाली हाथ हिला रह्या सूं,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।

बड़ी दूर से चल के बाबा
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।

बड़ी दूर से चल के बाबा
तेरे धाम पर आया हूँ,
सर पर मेरे धर दे हाथ
में घणा दुःख पा रया सूं।

श्री खाटू श्याम जी किनके लिए प्रसिद्द हैं ? श्री खाटू श्याम जी के बारे में मान्यता है की जो कोई भी इनके दरबार में आता है वे उस भक्त की मनोकामना को अवश्य पूर्ण करते हैं। बाबा हारे का सहारा है और अपने भक्तों के तमाम कष्टों का अंत करता है.  बाबा का नाम दातार भी इसी कारण से है क्यों की जब भगवान् श्री कृष्ण जी ने युद्ध से इन्हें अलग रखने के लिए ब्राह्मण का वेश धारण करके बातो ही बातों में शीश का दान मांग लिया था तो इन्होने अपना वचन निभाया था। यही कारन है की श्री खाटू श्याम की महानता वर्णन से बाहर है।

बाबा तेरे धाम आया सु | Baba Tere Dham Aaya | Aman Verma | Khatu Shaym Bhajan | Rathore Cassettes

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url