दानी हो कर तू चुप बैठा ये कैसी दातारी
श्याम बाबा, श्याम बाबा, श्याम बाबा,
दानी हो कर तू चुप बैठा ये कैसी दातारी रे,
ओ श्याम बाबा क्यों तेरे भक्त दुखारी रे,
ओ श्याम बाबा,
क्यों तेरे भक्त दुखारी रे।
श्याम सुन्दर ने खुश होकर,
तुझे अपना रूप दिया है,
और हमने उस रूप का दर्शन,
सो सो बार किया है,
दर्शन सौ सौ बार किया है,
हमारे संकट दूर ना हो त,
ये बदनामी थारी रे,
ओ श्याम बाबा,
क्यों तेरे भक्त दुखारी रे..
ना मैं चाहूँ हीरे मोती,
ना चांदी ना सोना,
मेरे आंगन भेज दे बाबा,
तुझसे एक सलोना,
हम को क्या जो वन उपवन में,
फूल रही फुलवारी रे,
ओ श्याम बाबा,
क्यों तेरे भक्त दुखारी रे।
जब तक आशा पूरी ना होगी,
दर से हम न हटेंगे,
सब भक्तों को बहका देंगे,
तेरा नाम ही लेंगे,
सोच ले तू भगतो का पलड़ा,
सदा रहा भारी रे,
ओ श्याम बाबा,
क्यों तेरे भक्त दुखारी रे।
श्याम बाबा, श्याम बाबा,
श्याम बाबा,
दानी हो कर तू चुप बैठा,
ये कैसी दातारी रे,
ओ श्याम बाबा क्यों
तेरे भक्त दुखारी रे,
ओ श्याम बाबा,
क्यों तेरे भक्त दुखारी रे।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Daani Hokar Kyun Chup Baitha | दानी होकर क्यूँ चुप बैठा | जिसको बाबा पे भरोसा है ये भजन जरूर सुने
अधिकांश धार्मिक प्रवृति के लोग दिन की शुरुआत भजन सुनकर करते हैं। भजन सुनने से मन को शांति मिलती है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है श्याम जी के भक्त दुनिया में मौजूद हैं, जो अपने इष्ट के भजन सुनना पसंद करते हैं। भजन गायिका माया गोस्वामी जी ने श्याम जी के कई भजन गाये । इन भक्ति गीतों को लाखो व्यूज मिले हैं। इनके गानों में भक्ति की रसधार बहती नजर आती है। जिस कारण इनकी सुमधुर आवाज का दीवाना प्रायः हर कोई हो जाता है।
Song: Daani Hokar Kyu Chup Baitha
Singer Maya Goswami
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं