भक्ति से सिर झुका दे मिट जाये विघ्न बाधा लिरिक्स

भक्ति से सिर झुका दे मिट जाये विघ्न बाधा लिरिक्स Bhakti Se Sir Jhuka De Mit Jaye Bhajan

 
भक्ति से सिर झुका दे मिट जाये विघ्न बाधा लिरिक्स Bhakti Se Sir Jhuka De Mit Jaye Lyrics

गणेश जी के नए भजन
तेरी जिंदगी में खुशिया
भर देंगे विधनहरता
तू सोच ले
गण पति जी तुझे देख रहे है
तेरे अच्छे बुरे कर्मो
का फल दे रहे है
देवा बड़े दयालु है
तू करले मन से पूजा
भक्ति से सिर झुका दे
मिट जाये विघ्न बाधा
तेरी जिंदगी में खुशिया
भर देंगे विधनहरता
आरे आरे दर पे आ रे द्वार खुला है
देवा पधारे दामोदर स्वामी है अन्तर्यामी
बिगड़ी बनाते
जो भी पुकारे
देवा किरपालु
देवा दयाल
देवा के जैसा नहीं कोई दूजा
मोदक मेवा चूरमा चढ़ाओ
जो मांगू देंगे देवा
भक्ति से सिर झुका दे
मिट जाये विघ्न बाधा
तेरी जिंदगी में खुशिया भर देंगे विघ्नहर्ता

भक्ति कर तू गणपति की
तेरे भाग खुलेगे
जो न सोचा होगा तूने
वो उपहार मिलेंगे
इसलिए ये दुनिया ये कहती है
देवो के देव राजा
भक्ति से सिर झुका दे
मिट जाये विघ्न बाधातेरी जिंदगी में खुशिया
भर देंगे विघ्नहरता 
 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें