बन के रहु मैं चाकर तेरी चौखट की सरकार
कस कर हाथ पकड़ लो साई बस इतनी दरकार
देदो प्यार साई प्यार देदो प्यार साई प्यार
जब से तेरी शिरडी देखी और नहीं कुछ भाता है
रोम रोम में बस गए तुम ही नजर तू ही आता है
Sai Baba Bhajan Lyrics in Hindi
अपना तुम्हे बना बैठी मैं करती हु इकरार
कस कर हाथ पकड़ लो साई बस इतनी दरकार
इतना प्यार दिया तूने साई ये उपकार तुम्हारा है
जब जब भी मैं खुद से हारी आकर मुझे संभाला है
तेरी किरपा का कोई अंत नहीं तू रहमत का भण्डार
कस कर हाथ पकड़ लो साई बस इतनी दरकार
जब तक है ये जीवन साई सेवा तेरी किया करू
बन के दास तेरे चरणों की साई नाम रस पिया करू
बीत रहे चरणों से तेरे मेरे जीवन प्राण आधार
कस कर हाथ पकड़ लो साई बस इतनी दरकार
गुरुवार स्पेशल भजन - Chhute Na Shirdi Teri ! 2019 NEW SAI BABA SONG ! Rashmi Bhardwaj
Chhoote Na Shiradee Teree Chaahe Chhoote Sab Sansaar Chhoote Na Shiradee Teree Chaahe Chhoote Sab Sansaar Kas Kar Haath Pakad Lo Saee Bas Itanee Darakaar Dedo Pyaar Saee Pyaar Dedo Pyaar Saee Pyaar