छोड़ के खाटू नगरी को मेरे घर आ जाओ
छोड़ के खाटू नगरी को
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
तिनका तिनका जोड़ सांवरे
मैंने इसे बनाया है
प्रेम साधना और भक्ति से
खूब सजाया
बड़े चाव से सांवरे
तुमको आज बुलाया
आज बुलाया
दुनिया की परवाह नहीं
बस मुझको तुमसे काम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
छोड़ के खाटू नगरी को
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
रुखा सूखा श्याम दिया जो
उसका भोग लगाउ
सूखा साग विधुर घर खाओ
मेरे घर भी आवो
कर्मा बाई खींचड़ लायी
जग में उसका नाम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
छोड़ के खाटू नगरी को
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
आँखों में मेरे सूखे सांसु
बाट निहारु तेरी
याद में तेरी तड़प रहा हु
हो ना जाय देरी
आगे श्याम खड़ा हो बेशक
काया हो जाय ढेरी
बस तेरे चक्कर में बाबा
माहि है बदनाम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
छोड़ के खाटू नगरी को
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
तिनका तिनका जोड़ सांवरे
मैंने इसे बनाया है
प्रेम साधना और भक्ति से
खूब सजाया
बड़े चाव से सांवरे
तुमको आज बुलाया
आज बुलाया
दुनिया की परवाह नहीं
बस मुझको तुमसे काम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
छोड़ के खाटू नगरी को
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
रुखा सूखा श्याम दिया जो
उसका भोग लगाउ
सूखा साग विधुर घर खाओ
मेरे घर भी आवो
कर्मा बाई खींचड़ लायी
जग में उसका नाम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
छोड़ के खाटू नगरी को
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
आँखों में मेरे सूखे सांसु
बाट निहारु तेरी
याद में तेरी तड़प रहा हु
हो ना जाय देरी
आगे श्याम खड़ा हो बेशक
काया हो जाय ढेरी
बस तेरे चक्कर में बाबा
माहि है बदनाम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
छोड़ के खाटू नगरी को
मेरे घर आ जाओ श्याम
में निर्धन बालक हु तेरा
तुम मेरे घनश्याम
Song: Mere Ghar Aa Jao Shyam
Singer: Kajal (9810535412)
Music: Mak-Mani (Sonic Muzik Studio) 817890392
Lyricist: Mahesh Mahi (7011106413)
Video: Shammi Sharma
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan )
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Singer: Kajal (9810535412)
Music: Mak-Mani (Sonic Muzik Studio) 817890392
Lyricist: Mahesh Mahi (7011106413)
Video: Shammi Sharma
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan )
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
