दिखलाए ये जोर बदरिया कितना बरसती है दिखलाए ये जोर बदरिया कितना बरसती है मेरे सर पर झुंझन वाली चुनरिया डाल कर रखती है डाल के रखती है चुनरिया डाल, के रखती है
अपने लाडलो को माँ संभाल के रखती है
चुनर की छाँव में रहते बरस गयी बीत गए जी सर से कभी हटे ना चुनरी इतना हम सीख गए जी चुनर की छाँव में रहते बरस गयी बीत गए जी सर से कभी हटे ना चुनरी इतना हम सीख गए जी
Dadi Sati Bhajan Lyrics in Hindi
इस चुनरी के रहते मुसीबत छू नहीं सकती है मेरे सर पर झुंझन वाली चुनरिया डाल कर रखती है डाल के रखती है चुनरिया डाल के रखती है अपने लाडलो को माँ संभाल के रखती है
तेरी ममता के आँचल हम तो पले बढे माँ
थाम के ऊँगली तेरी हम तो बड़े हुए माँ दादी के हम लाडले दुनिया कहती है मेरे सर पर झुंझन वाली चुनरिया डाल कर रखती है डाल के रखती है चुनरिया डाल के रखती है अपने लाडलो को माँ संभाल के रखती है
दिखलाए ये जोर बदरिया कितना बरसती है मेरे सर पर झुंझन वाली चुनरिया डाल कर रखती है डाल के रखती है चुनरिया डाल के रखती है अपने लाडलो को माँ संभाल के रखती है
Dikhalaye Ye Jor Badariya Latest Rani Sati Dadi Bhajan Saurabh Madhukar