बिना विघ्न के काज सवारों गणपति
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
मोदक लड्डू रोली चन्दन
नत मस्तक हो करू वंदन
मोदक लड्डू रोली चन्दन
नत मस्तक हो करू वंदन
मेरी हर भूल को बिसारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
सुख दुःख की चलती है पुरवैया
डोल रही है जीवन की नैया
सुख दुःख की, चलती है पुरवैया
डोल रही है जीवन की नैया
भव से मुझको पार उतारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
मोह माया का बंधन टूटे
जन्म जन्म का फेरा छूटे
कृपा द्रष्टि मुझ पर डारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
में बालक अनजान गजानन
ज्ञान का दो वरदान गजानन
दया प्रेम से मुझे निहारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
गुरुवार गणेश उत्सव Special भजन I Bina Vighna Ke Kaaj Sanwaro I Shree Narayan Narayan Mukti Milegi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi