श्री गणेश जी के नए भजन
गणपति बप्पा की जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
भक्तों के भाग्य विधाता हैं
ये रिद्धि सिद्धि के दाता हैं
भक्तों के भाग्य विधाता हैं
ये रिद्धि सिद्धि के दाता हैं
मंगल सदा ये करते हैं
हर बाधा को ये हरते हैं
जय जय गजानन
गणपति उच्चारो
अपना जब भी मुंह खोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
हरदम रटो तुम इनका नाम
बन जायेंगे सारे, ही बिगड़े काम
हरदम रटो तुम इनका नाम
बन जायेंगे सारे ही बिगड़े काम
जीवन में खुशहाली आएगी
शिव की भी भक्ति मिल जाएगी
पूजा अर्चन इनका करो
मस्ती में ही हरदम तुम डोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
भक्तों के भाग्य विधाता हैं
ये रिद्धि सिद्धि के दाता हैं
भक्तों के भाग्य विधाता हैं
ये रिद्धि सिद्धि के दाता हैं
मंगल सदा ये करते हैं
हर बाधा को ये हरते हैं
जय जय गजानन
गणपति उच्चारो
अपना जब भी मुंह खोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
हरदम रटो तुम इनका नाम
बन जायेंगे सारे, ही बिगड़े काम
हरदम रटो तुम इनका नाम
बन जायेंगे सारे ही बिगड़े काम
जीवन में खुशहाली आएगी
शिव की भी भक्ति मिल जाएगी
पूजा अर्चन इनका करो
मस्ती में ही हरदम तुम डोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
श्री गणेश जी के नए भजन
गणपति बप्पा की जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
GANESH USTAV Special | Ganpati Bappa Ki Jai Bolo | Shri Ganesh Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्री गणपती जी महाराज देवो में पहले मनाते हैं Shri Ganpati Ji Maharaj
- तेरी जय हो गौरा के नंदन गणपती बप्पा मौरया Teri Jay Ho Gora Ke Nandan
- हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे Hey Ganapati Bappa Tere Upkar
- जरा इतना बता दो गणराज Jara Itana Bata Do Ganraj
- मुझे गणपत मिल गए थे कल रात सोते सोते Mujhe Ganpati Mil Gaye
- गणपती कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते हैं Ganpati Kar Do Beda Paar
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |