गणपति बप्पा की जय बोलो भजन

गणपति बप्पा की जय बोलो

 
गणपति बप्पा की जय बोलो लिरिक्स Ganpati Bappa Ki Jay Bolo Lyrics

श्री गणेश जी के नए भजन
गणपति बप्पा की जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो

भक्तों के भाग्य विधाता हैं
ये रिद्धि सिद्धि के दाता हैं
भक्तों के भाग्य विधाता हैं
ये रिद्धि सिद्धि के दाता हैं
मंगल सदा ये करते हैं
हर बाधा को ये हरते हैं
जय जय गजानन
गणपति उच्चारो
अपना जब भी मुंह खोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
हरदम रटो तुम इनका नाम
बन जायेंगे सारे, ही बिगड़े काम
हरदम रटो तुम इनका नाम
बन जायेंगे सारे ही बिगड़े काम

जीवन में खुशहाली आएगी
शिव की भी भक्ति मिल जाएगी
पूजा अर्चन इनका करो
मस्ती में ही हरदम तुम डोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
श्री गणेश जी के नए भजन
गणपति बप्पा की जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post