हर स्वास में मुझे लाडली तेरा नाम चाहिए लिरिक्स

हर स्वास में मुझे लाडली तेरा नाम चाहिए लिरिक्स Har Swas Me Mujhe Ladli Lyrics

 
हर स्वास में मुझे लाडली तेरा नाम चाहिए लिरिक्स Har Swas Me Mujhe Ladli Lyrics

राधा राधा श्री राधा
राधा राधा राधा राधा
गाये राधा राधा
वही स्वास का साकार है
बिन राधा नाम
इक स्वास बेकार है
ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे
हर स्वास में मुझे लाडली
तेरा नाम चाहिए
तेरा नाम चाहिए
भानु की दुलारी
मोहे जग नहीं भाये
ऐसो वर दीज्यो
तेरो नाम ही सुहाए
ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे
कुछ और ना मांगू लाडली
तेरा धाम चाहिए

राधा राधा श्री राधा
राधा राधा राधा राधा
तेरा बन जाऊ
ऐसी प्रीति जोड़ना
फिर भूलू
मुझे कहीं का ना छोड़ना
ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे
तेरो चरणों में मुझे लाडली
मुझे विश्राम चाहिए
भटके तो मन मेरा
करे मनमानिया
देना सजा में मुझे
सभी परेशानिया
ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे
मन राधा राधा रट नाम
शुबह शाम चाहिए

हर स्वास में मुझे लाडली
तेरा नाम चाहिए


राधा जी का सबसे प्यारा भजन | हर स्वास में मुझे तेरा नाम चाहिए | ऐसी मेरी दशा करो | Kewal Krishan

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें