राधा राधा श्री राधा राधा राधा राधा राधा गाये राधा राधा वही स्वास का साकार है
बिन राधा नाम इक स्वास बेकार है ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे हर स्वास में मुझे लाडली तेरा नाम चाहिए तेरा नाम चाहिए भानु की दुलारी मोहे जग नहीं भाये ऐसो वर दीज्यो तेरो नाम ही सुहाए ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे
Radha Ji Bhajan,Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
कुछ और ना मांगू लाडली तेरा धाम चाहिए
राधा राधा श्री राधा राधा राधा राधा राधा तेरा बन जाऊ ऐसी प्रीति जोड़ना फिर भूलू मुझे कहीं का ना छोड़ना ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे तेरो चरणों में मुझे लाडली
मुझे विश्राम चाहिए भटके तो मन मेरा करे मनमानिया देना सजा में मुझे सभी परेशानिया ऐसी मेरी दशा करो श्री राधे मन राधा राधा रट नाम शुबह शाम चाहिए
हर स्वास में मुझे लाडली तेरा नाम चाहिए
राधा जी का सबसे प्यारा भजन | हर स्वास में मुझे तेरा नाम चाहिए | ऐसी मेरी दशा करो | Kewal Krishan
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।