मुझे राधे तुम्हारा प्यार मिले

मुझे राधे, मुझे राधे, तुम्हारा प्यार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
वृंदावन का दरबार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
तेरे चरणों की धूलि बन कर,
तेरे तलवों में बस जाऊँ मैं,
तेरे चरणों की धूलि बन कर,
तेरे तलवों में बस जाऊँ मैं,
सारा जीवन रखना यूँ ही,
ऐसे ही बस तर जाऊँ मैं,
किस्मत ऐसी, बस इक बार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
मुझे राधे, तुम्हारा प्यार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
रखलो बस अपनी चौखट पे,
ऐसे ही करम कमा लूँगा,
रखलो बस अपनी चौखट पे,
ऐसे ही करम कमा लूँगा,
मुझे अपने दर का भिखारी बना,
मैं भीख माँग कर खा लूँगा,
चाहे ना बैरी संसार मिले,
चाहे जनम दोबरा न पाऊँ,
मुझे राधे, तुम्हारा प्यार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
सुख दुःख दोनों है हाथ तेरे,
तेरे हाथो में है सारी श्रृष्टि,
मुझ जैसे पापी पर भी,
अब राधे रानी डालो दृष्टि,
तेरे चरणों में सत्कार मिले,
चाहे जनम दोबरा न पाऊँ,
मुझे राधे, तुम्हारा प्यार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
क्या करना दीपांशु दुनिया का,
जो पल भर साथ नही देती,
हर फैसला शर्मा दुनिया का,
केवल राधे रानी करती,
तुम जैसी इक सरकार मिले
चाहे जनम दोबरा न पाऊँ,
मुझे राधे, तुम्हारा प्यार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
मुझे राधे, मुझे राधे, तुम्हारा प्यार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
वृंदावन का दरबार मिले,
चाहे जनम दोबरा ना पाऊँ,
2020 भारत दीवाना है इस भजन का : Mujhe Radhe Tumhara Pyar Mile | Radhe Krishna Hit Song
mujhe raadhe, mujhe raadhe, tumhaara pyaar mile,
chaahe janam dobara na paoon,
vrndaavan ka darabaar mile,
chaahe janam dobara na paoon,Song - Mujhe Radhe Tumhara Pyar Mile Singer - Master Dipanshu Lyrics - Anil Sharma Music - Babu Jaan Label - Bhakti Prachar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं