जहाँ पर झुकता है जग सारा ये वो ठिकाना है भजन
जहाँ पर झुकता है जग सारा,
ये वो ठिकाना है,
जहाँ पर झुकता है जग सारा,
ये वो ठिकाना है,
जहाँ पर झुकता है जग सारा,
ये वो ठिकाना है,
है स्वर्ग धरती का खाटू,
ये सबने माना है,
जहाँ पर झुकता है जग सारा।
बड़ा ही प्यारा खाटू धाम का,
नजारा है,
बड़ा ही प्यारा खाटू धाम का,
नजारा है,
यहाँ जो आया वो दिल अपना,
आके हारा है,
दिया ने कन्हैया ने धरती को,
ये नजराना है,
है स्वर्ग धरती का खाटू,
ये सबने माना है,
जहाँ पर झुकता है जग सारा।
यहाँ की धूल से तकदीर,
बदल जाती है,
श्याम के द्वार आके,
तबियत बहल जाती है,
मीठी वाणी यहाँ का मौसम,
बड़ा सुहाना है,
है स्वर्ग धरती का खाटू,
ये सबने माना है,
जहाँ पर झुकता है जग सारा।
यहों पे भजनों की महफ़िल,
सजाई जाती है,
जाम श्री श्याम नाम सबको,
पिलाई जाती है,
सांवरे तेरा ये कुंदन भी,
हुआ दीवाना है,
है स्वर्ग धरती का खाटू,
ये सबने माना है है स्वर्ग धरती का खाटू,
ये सबने माना है ,
जहाँ पर झुकता है जग सारा,
ये वो ठिकाना है,
है स्वर्ग धरती का खाटू,
ये सबने माना है ,
है स्वर्ग धरती का खाटू,
ये सबने माना है
जहाँ पर झुकता है जग सारा।
जहाँ पर झुकता है जग सारा - ये वो ठिकाना है || Akansha Mittal || Jugni Series Bhajan
Jahaan Par Jhukata Hai Jag Saara
Ye Vo Thikaana Hai
Jahaan Par Jhukata Hai Jag Saara
Ye Vo Thikaana Hai
Jahaan Par Jhukata Hai Jag Saara
Ye Vo Thikaana Hai
Hai Svarg Dharatee Ka Khaatoo
Ye Sabane Maana Hai
Jahaan Par Jhukata............
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|