जय काली जय काली जय माँ काली भजन

जय काली जय काली जय माँ काली भजन

 
जय काली जय काली जय माँ काली तू है Jai Kali Khappar Wali Lyrics

 या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै-नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:
जय काली जय काली जय माँ काली
तू है मैया मेरी खप्पर वाली
तुझसे ही है सारा संसार
दुष्टों का करे संघार
तुझसे ही है सारा संसार
दुष्टों का करे संघार
नर मुंड का माला धारण
करने वाली .....करने वाली
जय काली जय काली जय माँ काली
तू है मैया मेरी खप्पर वाली
जय काली जय काली जय माँ काली
तू है मैया मेरी खप्पर वाली
ऊँ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
ऊँ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते

शुम्भ निशुम्भ रक्तबीज को
तूने तो बध कर डाला
श्रष्टि की रक्षा खातिर माँ
पी गयी खून का तू प्याला
शुम्भ निशुम्भ रक्तबीज को
तूने तो बध कर डाला
श्रष्टि की रक्षा खातिर माँ
पी गयी खून का तू प्याला
तू ही है जरा भाव मोचिनी
तू ही है त्रिशूल धारिणी
अपने हाथो में रखती है भोजाली
जय काली जय काली जय माँ काली
तू है मैया मेरी खप्पर वाली
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।

भय  से भरा है ओ मैया
काल बिकराल रूप तेरा
चार भुजाये हैं तेरी
गरजे तो छाजाए अँधेरा
भय  से भरा है ओ मैया
काल बिकराल रूप तेरा
चार भुजाये हैं तेरी
गरजे तो छाजाए अँधेरा
अंतरा सिंह गाये भजन
अर्जुन शर्मा करे भजन
तेरे दर से ना कोई जाए खाली
जय काली जय काली जय माँ काली
तू है मैया मेरी खप्पर वाली


Antra Singh Priyanka का सबसे बड़ा हिट देवी गीत 2019 | जय काली खपर वाली | Bhojpuri Devi Geet 2019
 

माँ काली की शक्ति और महिमा अनंत है, जो सृष्टि के हर कण में व्याप्त है। वह वह शक्ति हैं, जो दुष्टता और अंधकार का नाश करती हैं, और अपने भक्तों को भयमुक्त जीवन प्रदान करती हैं। उनकी भयंकर रूप और शक्तिशाली उपस्थिति दुष्टों के लिए संहारक है, परंतु भक्तों के लिए वह करुणा और ममता की मूर्ति हैं। माँ का यह स्वरूप, जो नरमुंड की माला धारण करता है और खप्पर लिए हुए है, संसार को यह संदेश देता है कि बुराई का अंत निश्चित है। उनकी शक्ति केवल विनाश तक सीमित नहीं, बल्कि वह सृष्टि की रक्षा और संतुलन बनाए रखने की प्रतीक भी हैं। भक्त जब उनकी शरण में जाता है, तो वह न केवल अपने भय और संदेहों से मुक्त होता है, बल्कि उसका जीवन मंगलमय और सार्थक हो जाता है।

Album :- Matiye Ke Baghawa Matiye Ke Mai
Song :- Jai Kaali Khappar Wali
Singer :- Antra Singh Priyanka
Lyrics :- Arjun Sharma
Music Director :- Raoshan singh
Company/ Label :- Wave 

Next Post Previous Post