झुंझन वाली तू किस्मत में लिख दे लिरिक्स Jhunjhan Wali Tu Kismat Me Likh De Lyrics

झुंझन वाली तू किस्मत में लिख दे लिरिक्स Jhunjhan Wali Tu Kismat Me Likh De Lyrics

 
झुंझन वाली तू किस्मत में लिख दे लिरिक्स Jhunjhan Wali Tu Kismat Me Likh De Lyrics

झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार,
मुझको मिल जाए दादी,
तेरा दीदार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार।

जिसके सर पर हाथ तुम्हारा है
रौशन आज उसका सितारा है
किस्मत तेरे हाथ में मेरी है
लिख डालो तक़दीर ये मेरी है
तेरी कृपा का मैया
मई हु हकदार
झुंझन वाली तू
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार
मुझको मिल जाए दादी
तेरा दीदार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार।

मुखको अपनी पतंग बना लो माँ
चाहे जैसे डोर हिला लो माँ
मुखको अपनी पतंग बना लो माँ
चाहे जैसे डोर हिला लो माँ
थामे रखना ये उड़ जायेगी
छोड़ ना देना ये कट जायेगी
मैंने सौपी है तुमको
डोरी सरकार
झुंझन वाली तू
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार
मुझको मिल जाए दादी
तेरा दीदार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार।

प्यार जो तेरा जो मुझको मिल जाए
बाल कोई भी ना बांका कर पाए
हर्ष कहे उपहार मुझे दे दो
बेटे को अब प्यार जरा दे दो
मुझको है झुंझन वाली तेरी दरकार
झुंझन वाली तू
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार
मुझको मिल जाए दादी
तेरा दीदार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार।
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार,
मुझको मिल जाए दादी,
तेरा दीदार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार,
झुंझन वाली तू,
किस्मत में लिख दे तेरा प्यार।

दादी सती का मंदिर झुंझुनू, में स्थापित है जो आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर दादी सती को समर्पित है, जो महिला सशक्तिकरण और बहादुरी के प्रतीक के रूप में पूजनीय हैं, साथ ही अपने भक्तों की समस्त बाधाओं को हर लेती हैं।


झुंझुनू वाली तू किस्मत में Rishi Sharma

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें