आज तुम्हारा उत्सव मैया, खूब सजा सिंगार है , आओ दादी भोग लगाओ, छप्पन भोग तैयार है।
बर्फी पैडा और कलाकंद, लाडू मोती चूर है, दिल्ली शहर का, सोहन हलवा, मैया बड़ा मशहूर है, गाजर हलवा कानपुर का, खाने में बड़ा मजेदार है, आओ दादी भोग लगाओ , छप्पन भोग तैयार है। आज तुम्हारा उत्सव मैया, खूब सजा सिंगार है , आओ दादी भोग लगाओ, छप्पन भोग तैयार है।
खीर जलेबी और इमरती, पान मलाई वाला, रबड़ी है केसरिया मैया, दूध कढाई वाला, कलकत्ते का रसगुल्ला माँ, मेवे की भरमार है, आओ दादी भोग लगाओ, छप्पन भोग तैयार है। आज तुम्हारा उत्सव मैया, खूब सजा सिंगार है, आओ दादी भोग लगाओ, छप्पन भोग तैयार है।
आज तुम्हारा उत्सव मैया, खूब सजा सिंगार है , आओ दादी भोग लगाओ, छप्पन भोग तैयार है।
दादी सती का मंदिर झुंझुनू, में स्थापित है जो आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर दादी सती को समर्पित है, जो महिला सशक्तिकरण और बहादुरी के प्रतीक के रूप में पूजनीय हैं, साथ ही अपने भक्तों की समस्त बाधाओं को हर लेती हैं।
दादीजी के छप्पन भोग का सबसे प्यारा भजनIIआज तुम्हारा उत्सव मैया Rishi Sharma
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।