आज तुम्हारा उत्सव मैया लिरिक्स Aaj Tumhara Utsav Maiya Khoob Lyrics

आज तुम्हारा उत्सव मैया लिरिक्स Aaj Tumhara Utsav Maiya Khoob Lyrics

आज तुम्हारा उत्सव मैया लिरिक्स Aaj Tumhara Utsav Maiya Khoob Lyrics
 
आज तुम्हारा उत्सव मैया,
खूब सजा सिंगार है ,
आओ दादी भोग लगाओ,
छप्पन भोग तैयार है।

बर्फी पैडा और कलाकंद,
लाडू मोती चूर है,
दिल्ली शहर का,
सोहन हलवा,
मैया बड़ा मशहूर है,
गाजर हलवा कानपुर का,
खाने में बड़ा मजेदार है,
आओ दादी भोग लगाओ ,
छप्पन भोग तैयार है।
आज तुम्हारा उत्सव मैया,
खूब सजा सिंगार है ,
आओ दादी भोग लगाओ,
छप्पन भोग तैयार है।

खीर जलेबी और इमरती,
पान मलाई वाला,
रबड़ी है केसरिया मैया,
दूध कढाई वाला,
कलकत्ते का रसगुल्ला माँ,
मेवे की भरमार है,
आओ दादी भोग लगाओ,
छप्पन भोग तैयार है।
आज तुम्हारा उत्सव मैया,
खूब सजा सिंगार है,
आओ दादी भोग लगाओ,
छप्पन भोग तैयार है।
आज तुम्हारा उत्सव मैया,
खूब सजा सिंगार है ,
आओ दादी भोग लगाओ,
छप्पन भोग तैयार है।

दादी सती का मंदिर झुंझुनू, में स्थापित है जो आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर दादी सती को समर्पित है, जो महिला सशक्तिकरण और बहादुरी के प्रतीक के रूप में पूजनीय हैं, साथ ही अपने भक्तों की समस्त बाधाओं को हर लेती हैं।


दादीजी के छप्पन भोग का सबसे प्यारा भजनIIआज तुम्हारा उत्सव मैयाIIRishi Sharma


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें