मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार
तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं
सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं
मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे बाबा गणराज
दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
मेरे विधन विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे आनंद छाया,
बोले जय जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल,
तेरा गुण गाये संसार,
घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार
तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं
सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं
मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे बाबा गणराज
दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
मेरे विधन विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे आनंद छाया,
बोले जय जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल,
तेरा गुण गाये संसार,
घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- गणपति चरण कमल पर बलिहारी Ganpati Charan Kamal Par Balihari
- जय गणेश जय गणेश देवा Jai Ganesh Jai Ganesh
- फिर बप्पा आया है Phir Bappa Aaya Hai
- महाराज गजानंद जी पधारो Maharaj Gajanan Ji Padharo
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |